केएल राहुल 3211 दिन से भारत में क्यों नहीं लगा पाए टेस्ट शतक ? खुद राज खोलते हुए कहा - मैंने अब अपनी बैटिंग में...

KL Rahul : भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल क्यों नहीं लगा पा रहे थे शतक, खुद बताया कि कहां हो रही थी बड़ी गलती.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

केएल राहुल

Story Highlights:

KL Rahul : केएल राहुल ने ठोका शतक

KL Rahul : केएल राहुल ने भारत मे बैटिंग को लेकर बताया प्लान

KL Rahul : रोहित शर्मा ने जबसे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया. उसके बाद से लेकर अभी तक केएल राहुल ने ओपनिंग मे धमाल मचा दिया. इंग्लैंड दौरे पर ओपनिंग मे दो टेस्ट शतक जड़ने वाले राहुल ने भारत में आते ही शतक से कमाल कर दिया. राहुल ने घरेलू सरजमीं पर 3211 दिन के बाद टेस्ट शतक लगाया और काफी लंबे समय से जारी इस सूखे को समाप्त किया. जिस पर राहुल ने कहा की सिंगल और डबल्स लेने पर मैंने जोर दिया और इसी चीज से मुझे फायदा मिला.

केएल राहुल ने खुद की बैटिंग पर क्या कहा ?

केएल राहुल की बात करें तो भारत मे टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने 3211 दिन पहले टेस्ट शतक जमाया था. इसके बाद 26 पारियां उनको लगी अपने ही देश मे दूसरा टेस्ट शतक जमाने के लिए. राहुल ने भारत में सेंचुरी जड़ने को लेकर कहा,

विदेशों मे जब टेस्ट मैच होता है तो गैप बने होते हैं. इसलिए बाउंड्री मिलती रहती है. लेकिन भारत मे जब स्पिनर्स गेम मे आते हैं तो बाउंड्री बहुत मुश्किल से मिलती है. इसके लिए आपको सिंगल या फिर डबल्स मे फोकस करना होता है. मानसिक तौरपर मैंने खुद को इसके लिए तैयार किया. पिछले एक साल में मैंने इसी पर काम किया. मुझे लगता है कि यही एक अंतर है जो मैं देख पा रहा हूं और शायद इसीलिए पहले जब मैं घर पर खेलता था तो मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं होता था.

केएल राहुल ने कितनी गेंद मे शतक जड़ा ?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 190 गेंद में 12 चौके से 100 रन बनाए लेकिन इसके आगे वह एक भी रन नहीं बना सके. इतना ही नहीं राहुल ने टेस्ट क्रिकेट करियर का 11वां शतक जमाया.

राहुल के अलावा किसने-किसने शतक जड़ा ?

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक जमाते हुए 210 गेंद मे 15 चौके और तीन छक्के से 125 रन बनाए, जबकि जडेजा भी 104 रन पर नाबाद लौटे. जिससे टीम इंडिया ने पांच विकेट पर 448 रन बनाकर वेस्ट इंडीज पर 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप विवाद के चलते क्‍या भारतीय महिला टीम दबाव में है?

IND vs WI : राहुल, जुरेल और जडेजा के शतकों से टीम इंडिया ने जीत की तरफ बढ़ाया कदम, 286 रन की लीड से वेस्ट इंडीज पर कसा शिकंजा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share