शैलेश कुमार ने भारत की झोली में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 का पहला गोल्ड डाल दिया है और इस गोल्ड के साथ ही भारत का खाता भी खुल गया है. शैलेश और वरुण सिंह भाटी ने पुरुषों की ऊंची कूद टी63-टी42 इवेंट में गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की थेकरा अलकाबी ने महिलाओं की 100 मीटर टी71 फ्रेम रनिंग स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.
ADVERTISEMENT
BCCI की नई बॉडी का ऐलान, मिथुन मन्हास बने अध्यक्ष
25 साल के शैलेश ने टी42 कैटेगरी में 1.91 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास से चैंपियनशिप रिकॉर्ड और एशियाई रिकॉर्ड तोड़कर शीर्ष स्थान हासिल किया. बिहार के जमुई जिले के इस्लाम नगर गांव में एक किसान परिवार में जन्मे शैलेश के दाहिने पैर में बचपन में ही पोलियो हो गया था. शैलेश ने जीत के बाद पीटीआई-भाषा से कहा-
जब मैं स्कूल में था तो मैं सामान्य खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करता था. लोग मुझे कहते थे कि मैं खेल क्यों खेल रहा हूं. वे कहते थे कि कोई नौकरी कर लो या कुछ और करो.
उन्होंने आगे कहा-
जब मैंने 2016 के रियो पैरालिंपिक में देखा कि यह खेल मेरी कैटेगरी में होता है, तब मैंने पैरा खेलों में शुरुआत करने का फैसला किया.
पैरा एशियाई खेलों के पूर्व पदक विजेता भाटी ने ब्रॉन्ज मेडल जीता जबकि मौजूदा ओलिंपिक चैंपियन अमेरिका के एज्रा फ्रेच ने सिल्वर अपने नाम किया. भाटी और फ्रेच दोनों ने 1.85 मीटर की सर्वश्रेष्ठ जम्प की, लेकिन अमेरिकी खिलाड़ी ने ‘काउंट-बैक’ में भारतीय खिलाड़ी को हरा दिया. इस इवेंट में शामिल तीसरे भारतीय राहुल 1.78 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रयास से चौथे स्थान पर रहे.
दीप्ति जीवनजी ने जीता सिल्वर
महिलाओं के 400 मीटर टी20 फाइनल में भारत की गत चैंपियन दीप्ति जीवनजी ने 55.16 सेकंड के अपने सत्र के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ सिल्वर जीता.तुर्किऐ की आयसेल ओन्डर ने 54.51 सेकंड के रिकॉर्ड समय के साथ गोल्ड पर कब्जा किया. उन्होंने 54.96 सेकंड के अपने ही विश्व रिकॉर्ड में सुधार किया.
20 साल की ओन्डर 2024 सत्र में दीप्ति के बाद दूसरे स्थान पर रही थीं. तेलंगाना की 22 साल की दीप्ति इससे पहले शुरुआती दौर की दूसरी हीट में 58.35 सेकेंड का समय लेकर शीर्ष स्थान हासिल किया. दिन के सत्र में अलकाबी महिलाओं की 100 मीटर टी71 फ्रेम रनिंग स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ सबको चौंका दिया. अलकाबी 19.89 सेकेंड का समय निकालकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रही। इस 23 साल की खिलाड़ी ने लिथुआनिया की बेला मोरकस के इस साल जुलाई में कायम 20.08 सेकेंड के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.मोरकस ने यहां 21.53 सेकेंड के समय के साथ सिल्वर, जबकि पोलैंड की मिरियम डोमिनिकोवस्का ने 23.56 सेकेंड के समय के साथ ब्रॉन्ज जीता.
Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान मैच की कब और कहां देखें Live Streaming
ADVERTISEMENT