Denmark Open : रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी का सफर समाप्त, जापन से सेमीफाइनल में मिली करारी हार

Denmark Open 2025 : भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डेनमार्क ओपन सुपर 750 के

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराज शेट्टी

Story Highlights:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को मिली हार

जापानी जोड़ी से हारे रेड्डी और शेट्टी

भारत के स्टार शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी डेनमार्क ओपन सुपर 750 के सेमीफाइनल मे हारकर बाहर हो गए. रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को जापान की ताकुरो होकी और युगो कोबायाशी की जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी और 23-21, 18-21, 21-16 से हराया. इसके चलते रेड्डी-शेट्टी जहां खिताबी रेस से बाहर हो गए तो जापानी जोड़ी ने इस साल के अपने पहले फाइनल की तरफ कदम बढ़ाया.

पहली बार फाइनल में पहुंची जापानी जोड़ी

मुकाबला शुरू होने से पहले जापानी जोड़ी के सामने रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी काफी हावी मानी जा रही थी. क्योंकि भारतीय जोड़ी पिछले तीन बार होने वाले मैचों मे जापान की इसी जोड़ी को हरा चुके थे. लेकिन इस बार जापानी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया और तीन गेम तक जाने वाले सेमीफाइनल को 68 मिनट में ही समाप्त कर दिया. जिससे हांगकांग सुपर 500 और चाइना मास्टर्स सुपर 750 का फाइनल खेलने वाली भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल से बाहर हो गई.

पहले गेम में हुई कड़ी टक्कर

वहीं मैच की बात करें तो रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी को जापनी जोड़ी ने पहले गेम में ही कड़ी टक्कर दी. 20-20 से पॉइंट्स बराबर होने के बाद रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने 21-20 पॉइंट्स कर दिए थे, यानि जब ये दोनों पहले गेम में सिर्फ एक अंक के चलते जीत से दूर थे तो जापानी खिलाड़ियों ने दबाव के समय बेहतरीन खेल दिखाकर लगातार तीन अंक लिए और पहले गेम को 23-21 से जीत लिया.

रेड्डी-शेट्टी को नहीं मिला वापसी का मौका

दूसरे गेम में रेड्डी-शेट्टी की जोड़ी ने 4-5 स्कोर होने के बाद लगातार पांच अंक लेकर 8-5 की लीड हासिल की और इसके चलते दोनों खिलाड़ियों ने शानदार वापसी से दूसरे गेम को 21-18 से अपने नाम किया. अब तीसरे गेम में एक बार फिर जापानी खिलाड़ी हावी दिखे और 11-11 से बराबरी होने के बाद बीच में लगातार तीन अंक हासिल किए और भारतीय जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया, जिससे जापानी जोड़ी ने अंत में 21-16 से तीसरे गेम को अपने नाम करने के साथ फाइनल मे जगह बनाई.

ये भी पढ़ें :- 

इशान किशन के शतक से झारखंड ने दर्ज की बड़ी जीत, तमिलनाडु को पारी और 114 रन से रौंदा

राशिद खान ने पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के बाद क्‍या PSL छोड़ दिया?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share