बड़ी खबर: WFI का अहम फैसला, ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत पर लगा बैन हटाया, लेकिन दे डाली ये चेतावनी

WFI ने ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत पर से बैन हटा दिया है. इसके अलावा जूनियर रेसलर नेहा सांगवान पर से भी बैन हटा दिया गया है. दोनों को हालांकि भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फैंस का धन्यवाद करते अमन सहरावत

Story Highlights:

WFI ने बड़ा फैसला लिया है

अमन सहरावत पर से बैन हटा दिया गया है

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बड़ा फैसला सुनाया है. WFI ने ओलिंपिक मेडलिस्ट अमन सहरावत पर से बैन हटा दिया है. इसके अलावा जूनियर एथलीट नेहा सांगवान पर से भी बैन हटा दिया गया है. इसी साल इंटरनेशनल चैंपियनशिप्स में दोनों को ओवरवेट होने के चलते बैन कर दिया गया था. इसका मतलब ये हुआ कि दोनों पहलवानों को अब प्रो रेसलिंग लीग की नीलामी में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज करने के लिए पंजाब किंग्स पूरी तरह तैयार, जानें कौन लेगा

ओवरवेट के चलते सहरावत पर लगा था बैन

बता दें कि पेरिस ओलिंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले अमन सहरावत पर क्रोएशिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के दौरान ज्यादा वजन होने के चलते बैन लगाया गया था. दूसरी ओवर नेहा को बल्गेरिया में जूनियर वर्ल्ड्स में डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था.

दोनों ही पहलवानों को 22 सितंबर और 25 अगस्त को नोटिस दिया गया था. दोनों ही अहम चैंपियनशिप्स में ओवरवेट पाए गए थे. अमन ने इसके बाद 28 सितंबर को नोटिस का जवाब दिया. नेहा ने भी 18 सितंबर को इसका जवाब दिया. इसके बाद जो- जो कोच इस इवेंट में गए थे उन्हें भी नोटिस मिला था.

WFI से दोनों ने किया वादा

बता दें कि अमन सहरावत और नेहा सांगवान दोनों ने अब रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया को लिखित में दिया है कि अब कभी भी उनसे इस तरह की गलती नहीं होगी. नवंबर 13 को दोनों की WFI की डिसीप्लिनरी कमिटी से मीटिंग हुई थी. इस दौरान कमिटी ने इस बात का ध्यान रखा कि दोनों का इंटरनेशनल लेवल पर तगड़ा प्रदर्शन है.

WFI के प्रेसिडेंट संजय कुमार सिंह ने कमिटी की बात मान ली है और सस्पेंशन हटा दिया. ऐसे में अब दोनों ही भविष्य के कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. लेकिन अगर दोनों आगे कुछ भी गलती करते हैं तो दोनों पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है.

वाशिंगटन सुंदर को टीम में क्यों किया गया शामिल? जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share