भारत ने मंगलवार दिन का पहला मेडल जीत लिया है. भारत ने कैनो इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. अर्जुन सिंह और सुनील सिंह सलाम की जोड़ी ने ऐतिहासिक तीसरा स्थान हासिल किया. दोनों ने पुरुष कैनो डबल 1000 मीटर फाइनल में ये कमाल किया. इस जोड़ी ने 3:53.329 का समय लिया जबकि उज्बेकिस्तान को 3:43.796 समय के साथ गोल्ड और कजाखस्तान ने सिल्वर मेडल जीता.
ADVERTISEMENT
बता दें कि एशियन गेम्स के इतिहास में भारत दूसरी बार इस इवेंट में मेडल जीत रहा है. 1994 के हिरोशिमा एडिशन में सिजी सदानंदन और जॉनी रोमेल ने भारत को कांस्य पदक दिलाया था.
भारत ने अब तक 19वें एशियन गेम्स में 61 मेडल जीत लिए हैं. इसमें 13 गोल्ड, 24 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. शूटर्स इस रेस में सबसे आगे हैं. भारतीय शूटर्स ने अब तक 22 मेडल जीते हैं. शूटर्स ने 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज जीते हैं. जबकि 6 गोल्ड मेडल एथलेटिक्स में आए हैं. इसके अलावा भारत ने रोइंग में 6 मेडल्स, सेलिंग में 3 जीते हैं. वहीं गोल्फ, क्रिकेट, टेबल टेनिस, वुशु और कैनो में भी भारत ने मेडल जीते हैं.
खबर अपडेट हो रही है…