Asian Games : चंद कदम पहले पारुल ने भरी तेज रफ्तार, जापानी खिलाड़ी को पछाड़ 5000 मी. दौड़ में जीता ऐतिहासिक गोल्ड

चीन में जारी एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) के दौरान भारत को 5000 मीटर दौड़ में पारुल चौधरी (Parul Chaudhary) ने ऐतिहासिक गोल्ड मेडल दिलाया.

Profile

SportsTak

पारुल चौधरी

पारुल चौधरी

Highlights:

भारत को पारुल चौधरी ने दिलाया ऐतिहासिक गोल्डअंत समय में जापानी एथलीट को पछाड़ रचा इतिहास

एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारतीय एथलीटों के पदक जीतने का सिलसिला जारी है. भारत को महिला 400 मीटर बाधा दौड़ में जहां विथ्या रामराज ने कांस्य पदक दिलाया. इसके बाद पारुल चौधरी ने 5000 मीटर महिला दौड़ में भारत को एशियन गेम्स में पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया. पारुल पहले दूसरे स्थान पर चल रहीं थी. इसके बाद जब फिनिश लाइन सामने आई तो पारुल ने अपनी रफ्तार का दमदार नजारा पेश करते हुए जापानी महिला एथलीट रिरिका हिरोनिका को पछाड़कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. पारुल अब भारत के लिए महिलाओं की 5000 मीटर महिला दौड़ में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं. पारुल ने 5000 मीटर दौड़ को 15 मिनट 14.75 सेकेंड्स में पूरी करके गोल्ड अपने नाम कर डाला. 

 

 

पारुल का कमाल 


महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ की शुरुआत में मेरठ से आने वाली पारुल ने एक समान रफ्तार बनाए रखी और बढ़त बनाते हुए वह अंतिम लैप में दूसरे पायदान पर चल रही थी. इसके बाद पारुल ने अंत में अपनी रफ्तार को तब बढाया, जब उनके सामने फिनिश लाइन आ गई थी और जापान की हिरोनाका उनसे कुछ ही दूर रह गईं थी. तभी पारुल ने हिरोनाका को पछाड़ते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर डाला. जबकि 15 मिनट15.34 सेकंड्स के साथ हिरोनाका को सिल्व्वर से संतोष करना पड़ा. इस स्पर्धा का कांस्य पदक कजाख्स्तान की कैरोलिन ने 15 मिनट 23.12 सेकेंड्स के साथ अपने नाम किया. 

 

 

 


डीएसपी बनना चाहती हैं पारुल 
पारुल चौधरी ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद कहा कि हमारी उत्तर प्रदेश पुलिस ही ऐसी है कि गोल्ड मेडल जीतने पर डीएसपी बनाते हैं. मेरे दिमाग में यही एक बात चल रही थी. मुझे डीएसपी बनना था. 

 


विथ्या रामराज ने जीता कांस्य 


वहीं भारत की विथ्या रामराज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने महिला 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया. 25 साल की विथ्या ने 55.68 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. बहरीन की ओलुवाकेमी मुजिदात आदेकोया ने 54.45 सेकेंड के खेलों के रिकॉर्ड समय के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. चीन की जेदी मो ने 55.01 सेकेंड का सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीता.
 

ये भी पढ़ें :- 

Asian Games: लवलीना बोरगोहेन के मुक्कों का कमाल, 75 किलो कैटेगरी के फाइनल में पहुंची, कटाया पेरिस ओलिंपिक का टिकट
PAK vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को फील्डिंग ने फिर किया शर्मिंदा, Video देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share