'भाई मर जा अगर मरना है, बस पकड़ के रखियो', भारतीय टीम ने कैसे इतिहास रचकर वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल में ली धमाकेदार एंट्री

मुहम्मद अनस याहिया (Muhammed Anas Yahiya), मुहम्मद अजमल (Muhammed Ajmal), अमोज जैकब (Amoj Jacob) और राजेश रमेश (Rajesh Ramesh) की भारतीय पुरुष रिले टीम ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2023) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुहम्मद अनस याहिया (Muhammed Anas Yahiya), मुहम्मद अजमल (Muhammed Ajmal), अमोज जैकब (Amoj Jacob) और राजेश रमेश (Rajesh Ramesh) की भारतीय पुरुष रिले टीम ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship 2023) के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा. इन्हों 4 गुणा 400 मीटर हीट्स में एशियन रिकॉर्ड बनाते हुए फाइनल में जगह बनाया. भारत पहली बार इस स्पर्धा के फाइनल में पहुंचा है. भारतीय टीम ने हीट्स में 2:59.05 मिनट के साथ रेस पूरी की और केवल अमेरिका से पीछे रही. पिछले कुछ सालों की निराशा को पीछे छोड़ते हुए भारतीय पुरुष रिले टीम ने जान झोंक दी और हीट्स में ब्रिटेन, जमैका जैसे देशों को पीछे छोड़ते हुए क्वालिफाई किया.

 

स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, जब राजेश रमेश आखिरी लेग में दौड़ रहे थे और शरीर में लेक्टिक एसिड बढ़ जाने से धीमे पड़ रहे थे तब उनके साथी और दूसरी लेग में दौड़ने वाले अमोज जैकब बुदबुदा रहे थे, 'भाई मर जा अगर मरना है, बस पकड़ के रखियो.' रमेश ने ऐसा ही किया और अमेरिका के जस्टिन रॉबिनसन के बाद उन्होंने ही फिनिश लाइन पार की. हालांकि रेस पूरी करने के बाद वे थक के चूर हो गए और उन्हें व्हीलचेयर पर बाहर ले जाना पड़ा. मगर इससे पहले भारतीय टीम ने तीन मिनट से कम समय में रेस पूरी कर कमाल किया. इन्होंने न केवल नेशनल रिकॉर्ड बनाया बल्कि जापान के एशियन रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा जो टोक्यो ओलिंपिक में बना था.

 

 

भारतीय रिले टीम ने पुरानी निराशा को भुलाया

 

आमतौर पर भारत की पुरुष रिले टीम को मजबूत माना जाता है लेकिन पिछले कुछ समय में लगातार निराशा मिल रही थी. टीम टोक्यो ओलिंपिक में हीट्स में नौवें नंबर पर रही थी. पिछले वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं पहुंचे. कॉमनवेल्थ गेम्स में सातवें नंबर पर रहे. ऐसे में बहुत कम लोगों ने रिले टीम पर नज़र रखी. इस बारे में जैकब ने कहा, 'अच्छा है ना किसी ने ध्यान नहीं दिया. अंडरडॉग्स की कह लो. लेकिन हम भी तो है ना. और अब हम आ रहे हैं.'

 

जैकब ने आगे कहा कि वे और उनके साथी फाइनल में जान लगा देंगे. उन्होंने कहा, 'आज 2.59 भागा है. कल 2.58 भाग लेंगे. क्या पता मेडल के लिए भी लड़ लेंगे. उन्होंने राजेश की तबीयत को लेकर कहा, कुछ नहीं हुआ है. जी लेगा वो. कल और करना है.' 

 

ये भी पढ़ें

World Athletics Championships: भारतीय पुरुष टीम का धमाल, एशियन रिकॉर्ड चकनाचूर कर 4*400 मीटर रिले में फाइनल में पहुंची

World Badminton Championships : एचएस प्रणय को सेमीफाइनल में मिली मात, कांसे की चमक के साथ लौटेंगे भारत

Neeraj Chopra Final: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोना जीतने उतरेंगे, 2 भारतीय होंगे साथ, पाकिस्तानी खिलाड़ी देगा टक्कर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share