Neeraj Chopra Gold: वर्ल्ड चैंपियनशिप का गोल्ड जीतने के बाद पाकिस्तान के अरशद नदीम से क्या बात की, नीरज चोपड़ा ने खोले राज

Neeraj Chopra Arshad Nadeem World Championship: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Neeraj Chopra Arshad Nadeem World Championship: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा. वे पहले भारतीय हैं जिन्होंने इस प्रतियोगिता में सोना जीता है. नीरज चोपड़ा पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) को पीछे छोड़कर विजेता बने. भारतीय जैवलिन थ्रोअर 88.17 मीटर थ्रो के साथ पहले पायदान पर रहा तो पाकिस्तानी एथलीट ने 87.82 मीटर थ्रो के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया. अरशद नदीम वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले पाकिस्तानी हैं. प्रतियोगिता से पहले नीरज चोपड़ा अरशद नदीम के बीच प्रतिस्पर्धा की काफी बात हो रही थी. इसे भारत-पाकिस्तान मुकाबला कहा जा रहा था. लेकिन गोल्ड जीतने के बाद नीरज ने इन सब बातों को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अरशद के साथ उनकी अच्छी बनती है. यह कमाल की बात है जिस खेल में यूरोप का दबदबा था अब वहां पर भारत-पाकिस्तान सबसे ऊपर हैं.

 

नीरज ने अरशद के साथ मुकाबले के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'अच्छा लगा कि अरशद ने अच्छा थ्रो किया. बाद में हम लोग मिले थे और वह खुश था कि दोनों देश इतना आगे बढ़ रहे हैं. पहले यूरोपियन एथलीट्स बहुत होते थे और अब हम लोग जीत रहे हैं. यह देखकर अच्छा लगता है. अभी तो एशियन गेम्स में भी आमने-सामने होंगे. हमारे वहां भारत-पाकिस्तान का माहौल बना देते हैं. लेकिन बस फिट रहें, कोई इंजरी न हो बाकी तो देख लेंगे.'

 

 

भारत-पाकिस्तान राइवलरी कहे जाने पर क्या बोले नीरज

 

वर्ल्ड चैंपियनशिप में जैवलिन थ्रो के फाइनल से पहले क्वालिफिकेशन के दौरान भी नीरज और अरशद दोनों पहले व दूसरे नंबर पर रहे थे. तब भी भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की बातें मीडिया और सोशल मीडिया पर हो रही थी. इस बारे में पूछे जाने पर नीरज ने कहा, 'लोग अब मेरे और अरशद के बीच राइवलरी बनाने लगे हैं. मैं कंपीटिशन के दौरान मोबाइल नहीं चलाता हूं लेकिन अभी फोन देख रहा था तो आ रहा कि यह भारत बनाम पाकिस्तान है. इसलिए बाहर से लोग दबाव बनाने की कोशिस करते हैं लेकिन फील्ड पर यूरोपियन थ्रोअर काफी खतरनाक होते हैं. उन्हें हराना आसान नहीं होता. वे कहीं से आकर थ्रो कर देते हैं. मुझे पता है कि एशियन गेम्स से पहले भी लोग इस तरह का माहौल बनाएंगे लेकिन ठीक है.'

 

 

अरशद हाल ही में कोहनी की सर्जरी के बाद वापस आए हैं. उन्होंने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स का खिताब जीता था. तब उन्होंने 90 मीटर से ऊपर का थ्रो किया था. उस समय नीरज चोट की वजह से नहीं खेले थे. अरशद ने सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज को लेकर कहा, 'नीरज भाई के बहुत खुश हूं. भारत और पाकिस्तान दुनिया में नंबर एक और दो हैं. उम्मीद है कि ओलिंपिक्स में भी ऐसा ही हो.'
 

ये भी पढ़ें

NEERAJ CHOPRA PRESS CONFERENCE: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड जीतने के बाद क्या बोले
World Athletics Championships : पारुल चौधरी ने 2024 पेरिस ओलिंपिक में बनाई जगह तो एशियाई रिकॉर्ड तोड़ने वाली 4*400 रिले टीम नहीं जीत सकी मेडल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share