एशियन गेम्स के लिए एशिया के तमाम बड़े प्लेयर्स ने अपनी कमर कस ली है. अब आने वाले कुछ दिनों तक प्लेयर्स के बीच एशिया का चैंपियन बनने की टक्कर चलने वाली है. क्रिकेट, टेबल टेनिस, वॉलीबॉल सहित कुछ खेलों के मुकाबले शुरू हो चुके हैं, मगर एशियन गेम्स की ऑफिशियल ओपनिंग 23 सितंबर को होगी. इवेंट का आयोजन चीन के हांगझोउ शहर के किया जा रहा है. ये एशियन गेम्स का 19वां एडिशन है. एशियन गेम्स के 7 दशक के इतिहास में बैंकॉक से लेकर दिल्ली तक कई रिकॉर्ड्स बने.
ADVERTISEMENT
यहां जानें 19वें एशियन गेम्स की 19 खास बातें
- हांगझोउ शहर पहली बार एशियन गेम्स की मेजबानी कर रहा है.
- हांगझोउ एशियन गेम्स कोविड की वजह से एक साल की देरी से हो रहे हैं.
- इस एशियन गेम्स में ईस्पोर्ट्सऔर ब्रेकडांसिंग डेब्यू करेंगे. इसमें मेडल्स भी दिए जाएंगे.
- साल 1951 में पहले एशियन गेम्स की मेजबानी दिल्ली ने की थी.
- इस इवेंट की सबसे ज्यादा 4 बार मेजबानी बैंकॉक ने की. बैंकॉक में 1966,1970,1978 और1998 में एशियन गेम्स की मेजबानी की थी.
- भारत ने 1951 और 1982 में 2 बार एशियाड की मेजबानी की.
- दिल्ली में 1982 में हुए एशियन गेम्स को पूरी दुनिया देखती रह गई थी, क्योंकि ये वही एडिशन है, जिसमें चीन ने जापान से बादशाहत खत्म कर दी थी. इससे पहले 1951 से लेकर 1978 तक लगातार जापान टॉप रैंक टीम रही थी, मगर दिल्ली में बादशाहत बदली और चीन का कब्जा हुआ,जो अभी तक बरकरार है.
- चीन ने 1974 में एशियन गेम्स में डेब्यू किया था और तब से अभी तक वो सबसे ज्यादा 3189 मेडल जीत चुका है.
- एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 586 मेडल जापान के पास है, जिसमें 196 गोल्ड शामिल है.
- 1974 एशियन गेम्स तेहरान में खेले थे. गेम्स को सबसे सख्त सिक्योंरिटी के लिए जाना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि फिलिस्तीन और जापानी उग्रवादी संप्रदाय की तरफ से धमकी मिली थी. चीन,नॉर्थ कोरिया, पाकिस्तान ने भी 4 खेलों में इजराइल के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था.
- 1982 में दिल्ली एशियाड पहला ऐसा एशियन गेम्स था, जिसका ओलिंपिक काउंसिल ऑफ एशिया ने सपोर्ट किया था.
- 1982 में ही एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार शुभंकर की शुरुआत की गई.
- 1986 सिओल एशियन गेम्स का लेवल इतना ऊंचा था कि उसमें 83 एशियन गेम्स और 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटे. जबकि 2 वर्ल्ड कप की बराबरी हुई.
- 1986 सिओल एशियाड की स्टार भारत की पीटी ऊषा बनी थीं. 3 गोल्ड और एक सिल्वर मेडल के साथ वो उस एडिशन की सबसे सफल ट्रैक और फील्ड एथलीट बनी थीं.
- 1990 एशियन गेम्स चीन के बीजिंग में हुए थे. पहली बार चीन ने इतने बड़े स्तर पर इंटरनेशनल स्पोर्ट्स की मेजबानी की थी. इसके बाद तो चीन ने ओलिंपिक तक की मेजबानी की.
- 1990 एशियाड में 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड, 89 एशियन रिकॉर्ड टूटे. जबकि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड और 11 एशियन गेम्स के रिकॉर्ड की बराबरी की.
- एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ,जब यूरोप में भी इसे देखा गया और ये कमाल 2006 दोहा एशियाड में हुआ था.
- दोहा एशियाड में साउथ कोरियन राइडर किम ह्यंग की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी. इक्वेस्ट्रियन में वो घोड़े से गिर गए थे.
- 2018 एशियन गेम्स में 11300 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था. एशियन गेम्स के इतिहास में पहली बार 10 हजार से ज्यादा खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे.
ये भी पढ़ें-
भारत ने चीन को दिखाया आईना, अनुराग ठाकुर ने लिया एक्शन, 3 भारतीय प्लेयर्स को Asian games के लिए एंट्री ना देने की चली थी घटिया चाल
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें