Badminton : साल 2026 तक भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष बने रहेंगे हिमंता, पुलेला गोपीचंद को मिला ये पद

निवर्तमान हिमंता बिस्व सरमा को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की शुक्रवार को यहां आम सभा बैठक के दौरान फिर से चार साल (2022 से 2026 तक) के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. सरमा असम के मुख्यमंत्री भी हैं,

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। निवर्तमान हिमंता बिस्व सरमा को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) की शुक्रवार को यहां आम सभा बैठक के दौरान फिर से चार साल (2022 से 2026 तक) के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. सरमा असम के मुख्यमंत्री भी हैं, उन्हें 2017 में पहली बार संघ का अध्यक्ष चुना गया था. वह बैडमिंटन एशिया के उपाध्यक्ष और बैडमिंटन विश्व महासंघ कार्यकारी परिषद के सदस्य भी हैं. पूर्व जूनियर राष्ट्रीय कोच संजय मिश्रा बीएआई के नए महासचिव होंगे जबकि निर्वतमान अजय कुमार सिंघानिया नई कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष बने.


11 उपाध्यक्ष चुने गए

महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष अरूण लखानी नए कोषाध्यक्ष होंगे. मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद भी बीएआई प्रबंधन में कदम रखेंगे, जिन्हें अंबुमणि रामदास और नौ अन्य के साथ उपाध्यक्ष चुना गया. सरमा ने फिर से बीएआई प्रमुख चुने जाने के बाद कहा, ‘‘पिछले दो दशकों में भारत में बैडमिंटन ऊपर की ओर बढ़ रहा है और हम खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं और मजबूत संचालन प्रणाली मुहैया कराकर इस प्रगति को जारी रखने के लिये प्रतिबद्ध हैं. ’’ नई चुनी गई कार्यकारी परिषद में 11 उपाध्यक्ष, आठ संयुक्त सचिव और इतने ही समिति सदस्य होंगे.


बीएआई के नए अधिकारी इस प्रकार हैं :


अध्यक्ष : हिमंता बिस्व सरमा


उपाध्यक्ष : अब्दुल बारी सिद्दिकी, अजय कुमार, अंबुमणि रामदास, नरहर ठाकुर, ओमा दत्त शर्मा, पुलेला गोपीचंद, रातू टेची, सेखर चंद बिस्वास, एस मुरलीधरन, विराज सागर दास और वतीजुलू सुजुमेरेन जामिर


महासचिव: संजय मिश्रा


कोषाध्यक्ष : अरूण हनुमानदास लखानी


संयुक्त सचिव : अनिल कृष्णा राव चोघुले, कोंडा प्रभाकर राव, केके शर्मा, मयूर वी पारिख, एन श्यामकुमार सिंह, उमर राशिद, पी अनाकामा चौधरी और सुरिंदर महाजन


कार्यकारी परिषद सदस्य : बीएस मनकोटी, बमंग टागो, एच लालनुसियामा, कृष्णानंद जायसवाल, निलीन कुमार, प्रदीप श्रीकृष्णा गांधी, पिनबयांगलांग लालू, सुकांता दास, संजीब कुमार और वी अरूणाचलम.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share