हरियाणा निर्माता कहे जाने वाले पूर्व सीएम स्वर्गीय बंसीलाल की परंपरा सीट तोशाम पर भाई बहन के बीच चुनावी जंग तेज हो रही है. बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी ने कहा है कि वो चाहते हैं कि लोग उनकी बहन का सम्मान करें लेकिन वोट उन्हें दें. उन्होंने बहन की बजाय भाजपा सरकार को निशाने लिया है. भिवानी जिला की तोशाम सीट से खुद बंसीलाल, उनके बेटे सुरेंद्र सिंह व अब लगातार चार बार से किरण चौधरी विधायक बन रही हैं. पर इस बार ये सीट बंसीलाल के पोते व पोती के आमने सामने यानी भाई बहन के बीच मुकाबला होने से पूरे हरियाणा में चर्चित सीट बन चुकी है. ऐसे में अब यहां बहन भाई के बीच चुनावी जंग तेज हो चुकी है.
ADVERTISEMENT
दादा के नाम पर वोट मांग रहे हैं अनिरुद्ध
तोशाम सीट की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध चौधरी अपने दादा के नाम और उनके जैसा काम करने के नाम पर वोट मांग रहे हैं. अच्छी बात ये ही कि वो अपनी बहन यानी भाजपा प्रत्याशी श्रुति चौधरी व चाची किरण के खिलाफ असभ्य भाषा बोलने की बजाय बातों ही बातों में कटाक्ष कर रहे हैं.
जुई गांव की अनाज मंडी में बोलते हुए अनिरुद्ध चौधरी ने सबसे पहले कहा कि ये इलाका बंसीलाल का है. पर आज यहां पानी व हर तरह की सुविधा का अभाव है. जो हमारे लिए दुख और भाजपा सरकार के लिए शर्म की बात है. अनिरुद्ध ने कहा कि तोशाम 15 साल से लगातार पिछड़ रहा है. बंसीलाल जैसे तोशाम छोड़कर गए थे, आज तोशाम उस हालत में भी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि 10-15 साल में हमें मौका मिला है कि हम तोशाम को राजनीतिक तौर पर पहले जैसा मजबूत बनाए.
अनिरुद्ध चौधरी ने आगे अपनी चाची पर बिना नाम लिए कटाक्ष करते हुए कहा कि, मैं न तो काला चश्मा पहनता हूं, न मुझे लोगों में से बदबू आती और न मेरे पास कोई बिचौलिए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसान, पहलवान, जवान व सरपंच पर लाठियां बरसाई थी. उन्होंने फिर बहन का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी बहन आए या चाची, दोनों का मान सम्मान करना पर वोट अपने भाई को ही देना.
वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए अनिरुद्ध चौधरी ने दावा किया की मुझे जो प्यार, मान सम्मान मिल रहा है वो जीत के शुभ संकेत हैं. अपनी बहन से मुकाबले के सवाल पर कहा कि लोग भाजपा से परेशान हैं और इस सरकार को हटाने का मन बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि भले श्रुति के पक्ष में बड़े नेता आते हों पर मेरे साथ तोशाम की मजबूत जनता है. अनिरुद्ध ने कहा कि बंसीलाल जैसा कोई नहीं हो सकता. पर मैं उनके जैसे काम करने की कोशिश करूंगा.
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: मैच के बाद धोनी के साथ तुलना पर ऋषभ पंत ने दिया तगड़ा रिएक्शन, कहा- माही भाई ने...