अल्जीरिया की इमान खलीफ एक बार फिर विवादों से घिरती नजर आ रही हैं. वो पेरिस ओलिंपिक के दौरान जेंडर मामले को लेकर भी काफी विवाद में रही थीं. कई लोगों के बायलॉजिकल पुरुष करार दिए जाने के बावजूद इमान ने विमंस 66 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता. जबकि कई लोगों ने प्रतियोगिता के लिए उनकी एजिबिलिटी पर सवाल उठाए थे.
ADVERTISEMENT
पेरिस ओलिंपिक खत्म होने के कुछ महीने बाद एक मेडिकल रिपोर्ट लीक होने के बाद खलीफ एक बार विवादों से घिर गई. मेडिकल रिपोर्ट में खलीफ का पुरुष होने का दावा किया गया है. यहां तक कि लीक मेडिकल रिपोर्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने खलीफ को लेकर ओलिंपिक से बड़ी मांग की है.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन ने सोशल मीडिया पर ओलिंपिक को टैग करते हुए खलीफ से गोल्ड वापस लेने की मांग की है. लीक मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार अल्जीरियाई मुक्केबाज के आंतरिक अंडकोष और XY गुणसूत्र हैं.रिपोर्ट के बारे में कहा गया है कि इसे जून 2023 में पेरिस के क्रेमलिन-बिसेट्रे अस्पताल और अल्जीयर्स के मोहम्मद लामिन डेबागिन अस्पताल के एक्सपर्ट ने तैयार किया गया था.
पिछले साल खलीफ पर लगा था बैन
साल 2023 में खलीफ को इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन ने नई दिल्ली में वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडल मुकाबले में हिस्सा लेने से बैन कर दिया था. पेरिस ओलिंपिक में भी खलीफ के खिलाफ रिंग में उतरी मुक्केबाज ने उनके पुरुष होने की तरफ इशारा किया था. एंजिला कैरिनी ओलिंपिक में उनके पंच से चोटिल हो गई थीं, जिसके 46 सैकंड बाद भी वो मुकाबले से हट गई थीं. हालांकि इस विवाद के बावजूद वो ओलिंपिक में खेलीं और चीन की यांग लियू को हराकर गोल्ड जीता था.
इससे बार खलीफ ने अपने जेंडर विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि वो भी किसी महिला की तरह एक महिला हैं. उनका जन्म उक महिला के रूप में हुआ और महिला के रूप में ही जिंदगी जी.
ये भी पढ़ें-
- पाकिस्तान को सता रहे 'मेलबर्न के भूत' पर हारिस रऊफ का बड़ा बयान, कहा- भारत के खिलाफ हम...
- दुनिया इंतजार कर रही है, आपने पहले भी ऐसा किया है', विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज सिंह का दिल को छूने वाला पोस्ट, Video
- 'मैदान पर रील बनवाने के लिए फुटेज खाने भर से मैच नहीं जीते जाते', IAS ऑफिसर का टीम इंडिया की धज्जियां उड़ाने वाला पोस्ट हुआ वायरल