डोप टेस्‍ट में फेल होने के कारण भारत की पहली महिला वर्ल्‍ड चैंपियन सस्‍पेंड, चार साल के बैन का खतरा मंडराया

हैवीवेट 76 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान रीतिका हुड्डा का 15 मार्च को एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल के दौरान परीक्षण किया गया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रीतिका हुड्डा

Story Highlights:

रीतिका हुड्डा अंडर 23 वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाली भारत की पहली महिला पहलवान हैं.

रीतिक को नाडा ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है.

भारत की पहली अंडर-23 वर्ल्‍ड चैंपियन महिला पहलवान रीतिका हुड्डा मुश्किलों में घिर गई है. डोप टेस्‍ट में फेल होने के कारण उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया है. उन पर चार साल के बैन का भी खतरा मंडरा रहा है. रीतिका के सस्‍पेंशन से भारतीय कुश्ती को भी तगड़ा लगा है, क्‍योंकि भविष्‍य का स्‍टार पहलवान माना जा रहा था. वह साल 2023 में अंडर 23 वर्ल्‍ड चैंपियन बनने वाले पहली भारतीय महिला पहलवान बनी थीं. उन्‍होंने 76 किग्रा वेट कैटेगरी में गोल्‍ड मेडल जीता था.

'ऋषभ की तुलना एडम गिलक्रिस्‍ट से मत करो, वह अच्‍छे विकेटकीपर थे, मगर पंत...', आर अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज से भारतीय विकेटकीपर की तुलना को बताया गलत

रीतिका को डोप टेस्‍ट में फेल होने के कारण नाडा (राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी) ने अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया और उन पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है. हैवीवेट 76 किग्रा वर्ग में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान 22 साल की रीतिका का 15 मार्च को एशियाई चैंपियनशिप के लिए चयन ट्रायल के दौरान परीक्षण किया गया और उनके यूरिन के नमूने में ‘एस1.1 एनाबॉलिक एंड्रोजेनिक स्टेरॉयड’ पाए गए, जो एक प्रतिबंधित पदार्थ है. रीतिका ने पीटीआई से कहा-

अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है.मैं अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग करूंगी. मुझे नाडा और (कुश्ती) महासंघ पर पूरा भरोसा है. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती.

 

बी नमूना नमूना’ देने पर विचार

रीतिका आगे की जांच के लिए ‘बी नमूना’ देने पर विचार कर रही हैं. ओलिंपिक में पदक जीतने में नाकाम रहने के बाद रीतिका ने मार्च में एशियाई चैम्पियनशिप में सिल्‍वर मेडल जीता और मंगोलिया में यूडब्ल्यूडब्ल्यू रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस साल मई में गोल्‍ड मेडल जीता था.

रीतिका धीरे-धीरे सीनियर स्तर पर अपनी पहचान बना रही हैं और उनका निलंबन भारतीय कुश्ती के लिए एक झटका है, क्योंकि वह इस साल के आखिरी में विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने की प्रबल दावेदार थीं. इस साल वह तीन प्रतियोगिताओं में से सिर्फ एक मुकाबला हारी हैं.

शुभमन गिल क्‍या 'फैब फोर' में बना पाएंगे जगह? लॉर्ड्स टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड के पूर्व बल्‍लेबाज का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share