India open 2023: कुनलावुत वितिदसर्ण और अन सियंग बने सिंगल्स के विजेता, दिग्गजों को दी पटखनी

थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण और कोरिया की अन सियंग इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला एकल चैम्पियन बने. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्ण और कोरिया की अन सियंग इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्रमश: पुरुष और महिला एकल चैम्पियन बने. कुनलावुत ने पुरुष एकल फाइनल में दो बार के विश्व चैम्पियन और ओलिंपिक चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन को जबकि युवा खिलाड़ी अन सियंग ने महिला एकल फाइनल में दो बार की विश्व चैम्पियन अकाने यामागुची को पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मात दी. कुनलावुत ने डेनमार्क के ओलिंपिक चैम्पियन को 64 मिनट में 22-20, 10-21, 21-12 से शिकस्त देकर अपना पहला सुपर 750 टूर्नामेंट खिताब हासिल किया. कुनलावुत को इससे पहले छह बार एक्सेलसन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

 

वहीं 20 साल की अन सियंग ने यामागुची के खिलाफ लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए दुनिया की नंबर एक जापानी खिलाड़ी को 72 मिनट तक चले महिला एकल फाइनल में 15-21 21-16 21-12 से मात दी. इस तरह वह इंडिया ओपन जीतने वाली पहली कोरियाई खिलाड़ी भी बन गयीं. पिछले हफ्ते भी मलेशिया ओपन में इसी तरह के तीन गेम का फाइनल हुआ था लेकिन वह इस मुकाबले में यामागुची से हार गयी थीं. मुकाबले के बाद अन सियंग ने कहा, ‘मैं जानती थी कि मैच लंबा चलेगा. इसलिए मैंने अपने दिमाग को पहले से ही तैयार कर लिया था.’ इस जीत से वह जापानी खिलाड़ी के खिलाफ जीत के अंतर को कम करके 6-10 करने में सफल रहीं.

 

अन सियंग को 2017 में राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया था, तब वह 15 साल की थीं. वह विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता मिश्रित टीम का हिस्सा बनीं और 2018 में उबर कप में कोरिया को कांस्य पदक दिलाने में भी उन्होंने अहम भूमिका निभायी थी. उनके नाम 11 विश्व टूर खिताब हैं और एक विश्व चैम्पियनशिप का कांस्य पदक है जिससे वह कोरिया की ओलिंपिक में बड़ी उम्मीद बनती जा रही हैं.

 

कौन-कौन बना विजेता

वहीं पुरुष युगल का खिताब लियांग वेई केंग और वांग चांग की जोड़ी के नाम रहा. इस जोड़ी का यह दूसरा विश्व टूर खिताब रहा, उन्होंने पिछले साल जापान ओपन में यही ट्रॉफी हासिल की थी. दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी ने पुरुष युगल एकल फाइनल आरोन चिया और सोह वूई यिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 14-21 21-19 21-18 से पराजित किया. वहीं दो युगल मैच नहीं हो सके क्योंकि बीमार होने के कारण चीन के दो खिलाड़ियों को हटना पड़ा. वांग यि लियू (हुआंग डोंग पिंग के साथ मिश्रित युगल खेलने वाली) और चेन किंग चेन (महिला युगल फाइनल में जिया यि फिन के साथ खेलने वाली) को डायरिया के कारण अपने मैचों से हटना पड़ा.

इस तरह जापान की युटा वाटानबे और अरिसा हिगाशिनो की जोड़ी ने मिश्रित युगल खिताब जीत लिया. वहीं महिला युगल का खिताब भी जापान की नामी मातसुयामा और चिहारू शिदा की जोड़ी के नाम रहा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share