8वीं बार वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद स्‍टार खिलाड़ी की पार्टी, एथलीट्स के लिए 1800 रुपये रखी एंट्री फीस

नोआह लाइल्स ने वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के बाद आधिकारिक एथलीट आफ्टर-पार्टी का आयोजन किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नोआह लाइल्स

Story Highlights:

नोआह लाइल्स ने 200 मीटर का वर्ल्‍ड चैंपियन का खिताब जीता.

उन्‍होंने लगातार चौथी बार इस खिताब को जीता.

पेरिस ओलिंपिक चैंपियन नोआह लाइल्स टोक्यो में अपना लगातार चौथा 200 मीटर वर्ल्‍ड चैंपियन का खिताब जीतने के बाद आराम से नहीं बैठे, बल्कि उन्‍होंने जबरदस्‍त अंदाज में इसका जश्‍न मनाने का फैसला लिया. अमेरिकी स्प्रिंट स्टार ने अपने एक्स हैंडल पर एक "आधिकारिक एथलीट आफ्टर-पार्टी" का ऐलान किया, जिसमें बताया गया कि क्रेडेंशियल होल्‍डर के लिए एंट्री फीस 3,000 जापानी येन (लगभग 20 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 1800 रुपये ) रखी गई है. यह पार्टी रविवार 21 सितंबर को मिनाटो शहर के रोपोंगी स्थित वी2 टोक्यो में आयोजित की जाएगी और इसमें साथी एथलीटों और फैंस को भी आमंत्रित किया जाएगा.

सिंगर जुबिन गर्ग को वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में दी जाएगी श्रद्धांजलि, BCCI ने बनाया 40 मिनट का स्‍पेशल प्‍लान

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा-

 

"मेरी जगह पर पार्टी"

 

उन्‍होंने इसके साथ सारी जानकारी के साथ एक फ़्लायर भी शेयर किया.अपनी फिनिशिंग किक के लिए जाने जाने वाले नोआह ने असफलताओं और जीत दोनों से भरे चैंपियनशिप सप्ताह का समापन एक यादगार जश्न के साथ किया. उन्‍होंने टोक्‍यो में जापान नेशनल स्टेडियम में 200 मीटर फ़ाइनल में 19.52 सेकंड का समय लेकर जीत हासिल करने के दो दिन यह घोषणा की. उन्होंने जमैका के ब्रायन लेवेल को पीछे छोड़ा और फिर अपने अमेरिकी साथी केनी बेडनारेक को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 19.58 सेकंड का समय लेकर सिल्‍वर मेडल जीता था. लेवेल ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था.

फिनिशिंग लाइन पार करते हुए नोआह ने चार उंगलियां हवा में उठाईं. जो उनके लगातार चौथे 200 मीटर विश्व खिताब का सिम्‍बल था. ऐसा करके उन्होंने जमैका के दिग्गज धावक उसैन बोल्ट की बराबरी कर ली, जिन्होंने 2009 और 2015 के बीच यही उपलब्धि हासिल की थी. 200 मीटर में उन्‍होंने चौथी बार वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का खिताब जीता. जबकि ओवरऑल 2019 से 2025 के बीच वह 200 मीटर और 4 *100 मीटर रिले दोनों को मिलाकर कुल आठ बार वर्ल्‍ड चैंपियनशिप का खिताब चुके हैं.

पहले डिलीवरी एजेंट फिर रेस्तरां में काम, भारतीय की मदद से दोबारा खेला क्रिकेट, टीम इंडिया के सामने खेली करियर की सबसे तगड़ी पारी, खूब हो रही वाहवाही

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share