PKL 10: जयपुर पिंक पैंथर्स ने अर्जुन देशवाल के दम पर प्रो कबड्डी लीग के अहम मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को हरा दिया है. पॉइंट टेबल में टॉप पर काबिज पैंथर्स की ये इस लीग में 15वीं जीत है. वहीं 12 टीमों की इस लीग में सबसे आखिरी स्थान पर मौजूद टाइटंस की ये 19वीं हार है. पैंथर्स ने टाइटंस को 51- 44 से हराया. पैंथर्स की इस शानदार जीत के असली हीरो अर्जुन देशवाल रहे, जिन्होंने सबसे ज्यादा 16 अंकों का योगदान दिया. वहीं सुनील कुमार और अभिजीत मलिक ने 8-8 अंक हासिल किए.
ADVERTISEMENT
तेलुगू टाइटंस के लिए स्टार खिलाड़ी पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 22 अंक हासिल किए, मगर उन्हें अपनी टीम के बाकी प्लेयर्स का साथ नहीं मिल पाया. जिस वजह से उनके दमदार प्रदर्शन पर पानी फिर गया और शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
हरियाणा ने पाइरेट्स को हराया
दिन के अन्य मुकाबले में प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स की टीम आमने सामने थी. जहां हरियाणा की टीम बाजी मारने में सफल रही. हरियाणा ने पटना को 39- 32 से हरा दिया. हरियाणा ने छठे स्थान और पटना ने चौथे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. पटना को पिछले पांच मैचों में पहली हार का सामना करना पड़ा. 22 मैचों में ये उसकी 8वीं हार है.
हरियाणा की 12वीं जीत
हरियाणा की पिछले पांच मैचों में ये लगातार चौथी और ओवरऑल 12वीं जीत है. सिद्धार्थ देसाई हरियाणा की जीत के असली हीरो रहे. उन्होंने सबसे ज्यादा 12 अंक जोड़े. वहीं राहुल सेठपाल ने 8 अंक बनाए. पटना के लिए सबसे ज्यादा 8 अंक रोहित ने बनाए.
ये भी पढ़ें:
ADVERTISEMENT