World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा की फाइनल में एंट्री, 84.85 मीटर के थ्रो से क्वालिफिकेशन मार्क को किया पार

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में नीरज चोपड़ा ने पहली ही कोशिश में 84.85 मीटर का थ्रो फेंक फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जैवलिन थ्रो फेंकते नीरज चोपड़ा

Story Highlights:

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है

नीरज ने पहली कोशिश में ही 84.85 मीटर का थ्रो फेंका

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में कमाल कर दिया. भारत के इस एथलीट ने पहले प्रयास में ही 84.85 मीटर का थ्रो फेंक फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई कर लिया. क्वालिफिकेशन के लिए 84.50 मीटर दूर भाला फेंकना था और नीरज ने पहली ही कोशिश में ये कमाल कर दिया. नीरज चोपड़ा ने साल 2023 बुडापेस्ट में वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीता था. ऐसे में अब उनपर खिताब बचाने का दबाव है.

Smriti Mandhana Century : स्मृति मांधना ने वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को धोया, 77 गेंद में शतक ठोक रचा इतिहास

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने अगर ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो वो इतिहास में तीसरे भाला फेंक खिलाड़ी बन जाएंगे जो वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने खिताब को डिफेंड कर पाएंगे. 

चोपड़ा को जर्मनी के स्टार जूलियन वेबर के साथ रखा गया था जिन्होंने 87.21 मीटर का थ्रो फेंक क्वालीफाई किया. ग्रुप बी में 18 एथलीट्स हैं. इसमें ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम, एंडरसन पीटर्स, जूलियस येगो, लुईज डा सिल्वा, यश्वीर सिंह और रमेश थरंगा पथिरागे का नाम शामिल हैं.

किन- किन एथलीट्स ने लिया था हिस्सा

नीरज के अलावा पहली कोशिश में और कोई भी एथलीट इतना दूर भाला नहीं फेंक पाया कि वो क्वालीफाई कर पाए.

केशोर्न वालकॉट (83.93 मीटर)

जूलियन वेबर (82.29 मीटर)

साइप्रियन मिर्जीग्लोड (81.47 मीटर)

जैकब वाडलेज्च (80.46 मीटर)

सुमेधा रणसिंघे (80.36 मीटर)

सचिन यादव ने 80.16 मीटर

बता दें कि वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स के पिछले एडिशन में नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो फेंक पोडियम पर टॉप खत्म किया था. चैंपियनशिप्स में जैवलिन में वो गोल्ड जीतने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी थे. इसी साल नीरज ने 90 मीटर का मार्क पार किया था जब उन्होंने दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था. लेकिन इसके बाद वो दो इवेंट में वो 85 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाए थे. इस कैलेंडर ईयर में उनका बेस्ट थ्रो 88.16 मीटर का थ्रो है.

PAK vs UAE : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC को फिर से लिखा पत्र, यूएई के खिलाफ मैच खेलने से पहले की ये मांग, जानें पूरा मामला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share