13 अक्टूबर 2025 को बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और करीबी हार का सामना करना पड़ा. 2025 महिला विश्व कप में यह हार खिलाड़ियों के लिए भावुक करने वाली थी. एक समय बांग्लादेश की टीम ने मैच पर पकड़ बना ली थी लेकिन कुछ समय बाद ही अफ्रीकी टीम ने जीत छीन ली. इसके तुरंत बाद ही बांग्लादेशी खिलाड़ी रोने लगीं. इस दौरान कप्तान निगार सुल्ताना भी भावुक हो गईं.
ADVERTISEMENT
वेस्ट इंडीज के दो बल्लेबाजों ने दिल्ली टेस्ट में रचा इतिहास
शानदार बल्लेबाजी, लेकिन हार
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232/6 रन बनाए. उनकी स्पिन गेंदबाजी ने दक्षिण अफ्रीका को 78/5 पर ला दिया था. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी मारिजैन कैप और क्लो ट्रायॉन की अर्धशतकीय पारियों ने खेल को पलट दिया.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी पांच ओवरों में 37 रन चाहिए थे. दक्षिण अफ्रीका की नादिन डी क्लर्क और मासाबाता क्लास ने मिलकर यह कमाल कर दिखाया. आखिरी ओवर में आठ रन चाहिए थे, और डी क्लर्क ने तीन गेंदों में छक्का और चौका मारकर तीन विकेट से जीत हासिल की. बांग्लादेश की गेंदबाज नाहिदा आखिरी ओवर में रो पड़ीं, और कई खिलाड़ी डगआउट में अपने चेहरे छिपाए बैठे थे.
कप्तान का हौसला बढ़ाने वाला बयान
मैच के बाद कप्तान निगार सुल्ताना ने अपनी टीम का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा,"मुझे अपनी लड़कियों पर बहुत गर्व है कि उन्होंने आखिरी गेंद तक लड़ाई की. मुझे दुख है कि वे ड्रेसिंग रूम में रो रही हैं, क्योंकि वे बहुत युवा हैं. लेकिन मैं खुश हूं कि उन्होंने 110 प्रतिशत दिया. वे बहुत भावुक हैं और उन्हें यकीन था कि हम जीत सकते हैं. यह हमारे लिए एक बड़ा सबक है."
कप्तान ने आगे कहा, "मेरी टीम बहुत युवा है, लेकिन वे हर दिन बेहतर हो रही हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद हमने शानदार वापसी की. मैं अपनी टीम से कहना चाहती हूं कि हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व करना चाहिए. यह हमारा आखिरी मैच नहीं है. हमारे पास अभी तीन और मैच हैं. हमें सिर ऊंचा रखना चाहिए, क्योंकि हमने विपक्षी टीम को कड़ी टक्कर दी."
दूसरी करीबी हार
यह बांग्लादेश की दूसरी करीबी हार थी. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 179 रनों का पीछा करते हुए उन्होंने विरोधी टीम को 103/6 पर ला दिया था, लेकिन आखिरी चार विकेट नहीं ले सके. बांग्लादेश की टीम अब 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी.
ADVERTISEMENT