बड़ी खबर: भारतीय निशानेबाज के होटल के कमरे में बड़ा हादसा, राइफल साफ करते समय फिजियो पर चली गोली

Shooting: हादसा चेन्‍नई में एक टूर्नामेंट के दौरान हुआ. जहां होटल के कमरे में राइफल साफ करते समय भारतीय निशानेबाज से फिजियो पर गोली चल गई, जिसके बाद सनसनी मच गई

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

भारतीय निशानेबाज ने राइफल साफ करते हुए फिजियो पर गलती से गोली चला दी

भारतीय निशानेबाज ने राइफल साफ करते हुए फिजियो पर गलती से गोली चला दी

Story Highlights:

फिजियो के जबड़े से निकाली गई गोली

राइफल साफ करते समय हादसा

Shooting: एक टूर्नामेंट के दौरान भारतीय निशानेबाज (Shooting) के होटल के कमरे में बड़ा हादसा हो गया. राइफल साफ करते समय निशानेबाज ने फिजियो पर गोली चला दी. जिससे सनसनी मच गई है. फिजियो के जबड़े से गोली निकालने के लिए उनकी आपात सर्जरी करानी पड़ी. इस साल भारतीय निशानेबाजी में यह सुरक्षा संबंधित उल्लंघन की तीसरी घटना है.


हाल में फरीदाबाद में एक निशानेबाज ने अपनी पिस्टल का सिलेंडर भरते हुए अगूंठा गंवा दिया था. वही नेशनल चैंपियनशिप के दौरान एक निशानेबाज ने अपनी राइफल दर्शकों की ओर तान दी थी. अब बंगाल की एक निशानेबाज ने दुर्घटनावश चेन्नई में अपने होटल कमरे में फिजियो पर गोली चला दी.  गोली फिजियो के जबड़े में लगी, जिसे आपात सर्जरी के बाद निकाला गया.

 

फिजियो के जबड़े की सर्जरी

टीम के मौजूद बंगाल की कोच कोयली मितर ने पीटीआई को बताया-


ये दुर्घटनावश हुआ. शूटर अपनी बंदूक साफ कर रही थी और फिजियो अचानक वहां पहुंच गई. निश्चित रूप से ये निशानेबाज की गलती है, उसे ज्यादा सतर्क होना चाहिए था, लेकिन यह पूरी तरह से दुर्घटनावश रात में हुआ. फिजियो अब ठीक है और हम उसी समय उसे अस्पताल ले गये. तभी उसके जबड़े की सर्जरी की गयी. वो 24 घंटे तक अस्पताल में रही.

 

 

बंदूक साफ करते हुए हादसा


रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्‍नई में टूर्नामेंट में शूटर बिना गोली निकाले अपनी राइफल को साफ कर रही थी. तभी गलती से उसी वक्‍त ट्रिगर दब गया, जिस समय फिजियो रूम में एंट्री कर रही थी.  कोच ने बताया कि फिजियो के अस्पताल और सर्जरी का खर्चा निशानेबाज के माता-पिता ने उठाया. ये सुरक्षा मानदंडों का उल्‍लंघन है. कोच ने बताया कि राज्‍य और भारतीय राइफल संघ को इस घटना की पूरी जानकारी दे दी गई है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs ENG: कुलदीप- अश्विन की फिरकी की मार से अंग्रेज पहले दिन पस्त, रोहित- जायसवाल की फिफ्टी, 218 रन के जवाब में भारत 83 रन पीछे

IND vs ENG: सरफराज खान-ध्रुव जुरेल दो मौकों पर हुए एक-दूसरे के खिलाफ, रोहित शर्मा ने दिया किसका साथ और क्यों खफा हुए कुलदीप?

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल ने कुलदीप के गेंद डालने से पहले ही बता दिया कैसे आउट होंगे ओली पोप, धर्मशाला टेस्ट के इस गजब Video ने मचाई धूम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share