U19 World Cup 2024 के सुपर सिक्स मुकाबले मंगलवार से शुरू होंगे. सुपर सिक्स का पहला भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरे मुकाबले में श्रीलंका- वेस्टइंडीज और दिन के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान और आयरलैंड की टीम आमने सामने होगी. वहीं दूसरी तरफ भारत रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), केएल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. सरफराज खान को लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया में बुलावा मिला है.
ADVERTISEMENT
चलिए जानते हैं 30 जनवरी 2024 की टॉप 10 ट्रेंडिंग खेल की खबरें और स्पोर्ट्स राउंडअप:
U19 World Cup में Ind vs NZ टक्कर
U19 World Cup 2024 के सुपर सिक्स में पहली टक्कर भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी. भारतीय टीम ग्रुप ए में जीत की हैट्रिक लगाकर सुपर सिक्स में पहुंची और उसे खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
जडेजा और राहुल दूसरे टेस्ट से बाहर
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसर टेस्ट से रवींद्र जडेजा और केएल राहुल बाहर हो गए हैं. दोनों चोटिल होने की वजह से विशाखापटनम टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इन दोनों की जगह भरने के लिए बीसीसीआई ने दो नए चेहरों समेत एक आजमाए हुए खिलाड़ी को चुना है. इसके तहत सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया में शामिल किा गया है.
सरफराज का इंतजार खत्म
सरफराज खान को आखिरकार लंबे इंतजार और हजारों रन बरसाने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिल गया. उन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम का बुलावा आया है. पिछले चार सालों में इस युवा बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास में जमकर रन बनाए हैं. सरफराज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 45 मैच की 66 पारियों में 69.85 की औसत से 3912 रन हैं.
बुमराह को मिली सजा
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी ने एक गड़बड़ी का दोषी माना है. बुमराह को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 81वें ओवर में ऑली पोप के रन लेने के दौरान जानबूझकर रास्ते में आने का दोषी पाया गया. इसके चलते दोनों खिलाड़ियों का टकराव हो गया था. बुमराह ने इसके जरिए खिलाड़ियों के लिए बनी आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.12 का उल्लंघन किया. बुमराह ने अपनी गलती मान ली. भारतीय खिलाड़ी की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती रही. ऐसे में उन्हें फटकार के साथ एक डीमेरिट पॉइंट दिया गया है.
कोहली को लेकर एल्गर का चौंकाने वाला दावा
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर ने दावा किया है कि विराट कोहली ने एक सीरीज के दौरान उनकी तरफ थूका था. इसके बाद उन्होंने गाली देते हुए उन्हें धमकाया था. एल्गर का कहना है कि इस घटना को लेकर एबी डिविलियर्स ने कोहली से बात की थी और उन्हें कड़े शब्दों में कहा था कि ऐसा मत करना. इसके दो साल बाद कोहली ने उनसे टेस्ट सीरीज के दौरान माफी मांगी थी.
सड़क हादसे पर पंत ने की खुलकर बात
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिसंबर 2022 में भयानक कार दुर्घटना के दौरान लगा था कि ‘इस दुनिया में उनका समय’ खत्म हो गया है. दुर्घटना पर पहली बार खुलकर बात करते हुए पंत ने कहा कि 30 दिसंबर 2022 की सुबह एक डिवाइडर से टकराने के बाद अपनी मर्सिडीज गाड़ी में आग लगने के बाद उन्हें लगा था कि वह लगभग मर ही जाएंगे.
स्ट्रैंड्जा मेमोरियल खेलेंगी जरी और बोरगोहन
दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन और ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन उन 19 मुक्केबाजों में शामिल है जो एक फरवरी से बुल्गारिया के सोफिया में शुरू होने वाले ‘स्ट्रैंड्जा मेमोरियल’ मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
पाकिस्तान में भारत के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम
डेविस कप मुकाबले के लिए लगभग 60 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर गयी भारतीय टेनिस टीम को इस देश की यात्रा करने वाले राष्ट्र अध्यक्ष जैसी सुरक्षा मुहैया करायी गई है. खिलाड़ियों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए लागू सुरक्षा योजना के तहत एक बम निरोधक दस्ता हर सुबह इस्लामाबाद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की जांच करेगा और यात्रा के दौरान भारतीय टीम दो एस्कॉर्ट वाहन की निगरानी में रहेगी.
बेटे से बात करने के लिए तड़प रहे धवन
भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन काफी समय से अपने बेटे जोरावर से दूर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में मां के साथ रहता है. धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक हो चुका है. इसकी वजह से धवन बेटे से मिल नहीं पा रहे. उन्होंने इस बारे में एक पॉडकास्ट में दिल की बात कही है. उन्होंने बताया कि वे पांच महीने से बेटे से बात नहीं कर पाए. वे रोज उसे मैसेज भेजते हैं. उन्हें नहीं पता कि वह पढ़ता है या नहीं.
पैंथर्स और थलाइवाज के बीच टक्कर
प्रो कबड्डी लीग में मंगलवार को जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना तमिल थलाइवाज से होगा. पैंथर्स 16 में से 11 मुकाबले जीतकर पॉइंट टेबल में टॉप पर है.
ये भी पढ़ें-
ADVERTISEMENT