डी गुकेश ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में जीता वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब, चीन के डिंग लिरेन को चटाई धूल

डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है. इस खिलाड़ी ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर ये खिताब जीता. गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने के बाद डी गुकेश

Highlights:

डी गुकेश ने इतिहास रच दिया है

गुकेश ने डिंग लिरेन को हरा दिया

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं

भारत के डी. गुकेश ने गुरुवार को सिंगापुर में विश्व शतरंज चैंपियनशिप 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया. इसी के साथ उन्होंने इतिहास बना दिया है. वो अब ये खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 14वें राउंड में चीन के डिंग लिरेन को हराया. इसके साथ ही 18 साल के गुकेश गैरी कास्पारोव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए.

भारतीय ग्रैंड मास्टर ने चैंपियनशिप की शुरुआत बैकफुट पर की थी क्योंकि उन्हें शुरुआती राउंड में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन, गुकेश ने तीसरे राउंड में वापसी करते हुए फाइनल में बराबरी कर ली. गुकेश ने 11वें राउंड में बढ़त हासिल की, लेकिन डिंग के पलटवार के कारण अगला गेम हार गए. हालांकि गुकेश ने आखिरी राउंड में जीत हासिल करके जीत हासिल की.

गुकेश ने इस साल की शुरुआत में कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया था.

सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन

डी गुकेश - 18 साल 8 महीने 14 दिन - 12 दिसंबर, 2024
गैरी कास्पारोव - 22 साल 6 महीने 27 दिन - 9 नवंबर, 1985
मैग्नस कार्लसन - 22 साल 11 महीने 24 दिन - 23 नवंबर, 2013

बता दें कि 18 साल की उम्र में डी गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद शतरंज में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं. जीत के बाद गुकेश अपने आंसू नहीं रोक पाए. गुकेश ने कभी नहीं सोचा था कि वो इतनी जल्दी चैंपियन बन जाएंगे. दोनों ही खिलाड़ी 6.5 पाइंट्स के साथ बरबारी पर थे. लेकिन 14वीं बाजी में गुकेश ने खुद पर कंट्रोल रखा और अंत में गत चैंपियन को हरा दिया. बता दें कि गुकेश लिरेन पर इस कदर हावी हो गए थे कि चीनी खिलाड़ी ने गलती कर दी. इसका फायदा गुकेश ने पूरी तरह उठाया और अंत में जीत हासिल कर ली. 

ये भी पढ़ें:

लखनऊ सुपर जायंट्स से 1900 प्रतिशत का इंक्रीमेंट लेने वाले खिलाड़ी और IPL चैंपियन से बीच Live मैच में जमकर बवाल, जानें पूरा मामला

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर गाबा टेस्ट से पहले बड़ी अपडेट, नेट्स सेशन में गेंदबाज के साथ क्या हुआ? Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share