नई दिल्ली। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनिल मेदवेदेव ने गुरुवार को यहां चार सेट में स्थानीय खिलाड़ी निक किर्गियोस को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल्स के तीसरे दौर में जगह बनाई. महिला सिंगल्स में हालांकि तीसरी वरीयता प्राप्त गरबाइन मुगुरुजा और छठी वरीयता प्राप्ता एनेट कोंटावीट दूसरे दौर में हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर गईं. जबकि मिक्स्ड डबल्स की बात करें तो हाल ही में अपने संन्यास का ऐलान कर चुकी भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और अमेरिका के राजीव राम की जोड़ी ने मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई.
ADVERTISEMENT
अपने ही देश में हारे किर्गियोस
दुनिया के 115वें नंबर के खिलाड़ी किर्गियोस को दर्शकों का साथ मिला और उन्होंने रूस के खिलाड़ी के खिलाफ कुछ मौकों पर शानदार खेल भी दिखाया लेकिन इसके बावजूद मेदवेदेव ने धैर्य बरकरार रखते हुए तीसरा सेट गंवाने के बावजूद 7-6 (1), 6-4, 4-6, 6-2 से जीत दर्ज की. किर्गियोस के खिलाफ 2019 में दो बार के बाद मेदवेदेव की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के खिलाफ यह पहली जीत है.
पिछली बार रनर अप रहे थे मेदवेदेव
मेदवेदेव पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन के उप विजेता रहे थे लेकिन उन्होंने अमेरिकी ओपन के फाइनल में नोवाक जोकोविच को हराकर यहां फाइनल में मिली हार का बदला चुकता कर लिया था. ऑस्ट्रेलिया के कड़े कोविड-19 टीकाकरण नियमों का पालन नहीं करने पर टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर जोकोविच को देश से निर्वासित किए जाने के बाद मेदवेदेव यहां शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी हैं.
सितसिपास जीते को मरे को मिली करारी हार
पुरुष वर्ग में चौथे वरीय स्टेफानोस सितसिपास ने दूसरे दौर में सबेस्टियन बेइज को 7-6(1) 6-7 (5) 6-3 6-4 से शिकस्त दी. इस मुकाबले में दुनिया के दो पूर्व नंबर एक जूनियर खिलाड़ी आमने-सामने थे. पांच बार के उप विजेता और पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे को 120वें नंबर के खिलाड़ी टेरो डेनियल ने 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.
आंद्रे रूबलेव भी बढ़े आगे तो ओकोनेल ने किया उलटफेर
पांचवें वरीय आंद्रे रूबलेव, 15वें वरीय रॉबर्ट बतिस्ता आगुत, 20वें वरीय टेलर फ्रिट्ज, 2014 अमेरिकी ओपन चैंपियन मारिन सिलिच, 32वें वरीय एलेक्स डि मनोर और 70वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी भी तीसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे. आर्थर रिंडरनेच के कलाई की चोट के कारण हटने पर 24वें वरीय डेन इवांस ने तीसरे दौर में प्रवेश किया. ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड धारक क्रिस ओकोनेल ने 13वीं डिएगो श्वार्ट्जमैन को 7-6(6) 6-4 6-4 से हराकर उलटफेर किया.
राडुकानु हुई बाहर
महिला सिंगल्स में दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका भी एक दर्जन डबल फॉल्ट करने के बाद हार की कगार पर पहुंच गई थी लेकिन वापसी करते हुए दुनिया की 100वें नंबर की खिलाड़ी वैंग शिन्यु को 1-6 6-4 6-2 से हराने में सफल रहीं. अमेरिकी ओपन चैंपियन एमा राडुकानु को भी डेंका कोवीनिच ने 6-4, 4-6, 6-3 से हराया.
चैंपियन मुगुरुजा का शर्मनाक प्रदर्शन
मुगुरुजा रोड लावेर एरेना में पूरे मुकाबले में एक भी ब्रेक प्वाइंट हासिल नहीं कर सकी और एलिज कोर्नेट के खिलाफ 3-6 3-6 की हार के दौरान उन्होंने 33 सहज गल्तियां की जो उनकी विरोधी की तुलना में दोगुनी से भी अधिक थी. पिछले सीजन के अंत में डब्ल्यूटीए फाइनल्स 2021 टूर्नामेंट जीतने वाली मुगुरुजा ने कहा, ‘‘अपने स्तर को लेकर थोड़ी हैरान हूं. मैं थोड़ी हैरान भी हूं. मुझे लगता है कि मेरे शॉट उतने सटीक नहीं थे. साथ ही मैं उतना आक्रामक खेल नहीं दिखा पाई जितना आक्रामक खेलती हूं.’’ मुगुरुजा दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन और दो बार की ग्रैंडस्लैम उप विजेता हैं. दुनिया की 61वें नंबर की खिलाड़ी कोर्नेट करियर में 63वीं बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और इसमें भी वह लगातार 60वीं बार मेजर टूर्नामेंट में खेल रही हैं लेकिन कभी चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई. कोर्नेट अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर शनिवार को जब कोर्ट पर उतरेंगी तो उन्हें ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी करने का मौका मिलेगा.
सैम स्टोसुर हुई बाहर
सैम स्टोसुर को दुनिया की 10वें नंबर की खिलाड़ी अनास्तासिया पावलुचेनकोवा के खिलाफ 2-6 2-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिसे 2011 की अमेरिकी ओपन चैंपियन के आस्ट्रेलियाई ओपन में 20वें और अंतिम सिंगल्स अभियान का अंत हुआ. स्टोसुर ने किया एरेना में दर्शकों से कहा, ‘‘मैंने जितना सोचा था उससे अधिक हासिल किया. मैंने ग्रैंडस्लैम (सिंगल्स खिताब) जीतने का सपना देखा था और मैं इससे अधिक की उम्मीद नहीं कर सकती.’’
इगा स्वियातेक भी बढ़ी आगे
डब्ल्यूटीए फानइल्स के खिताबी मुकाबले में मुगुरुजा के खिलाफ शिकस्त झेलने वाली कोंटावीट को डेनमार्क की 19 साल की क्लारा टाउसन ने सीधे सेट में 6-2 6-3 से हराया. टाउसन अगले दौर में डेनियल कोलिंस से भिड़ेंगी जो 2019 में आस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रही थी सबालेंका अगले दौर में 31वीं वरीय मारकेटा वोनद्रोसोवा से भिड़ेंगी जिन्होंने ल्युडमिला सेमसोरोवा को 6-2 7-5 से शिकस्त दी. फ्रेंच ओपन 2020 चैंपियन सातवीं वरीय इगा स्वियातेक, 19वीं वरीय एलिस मर्टेन्स, सोराना कर्स्टिया और मेडिसन इंग्लिस भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे. चीन की झैंग शुआई ने 12वीं वरीय एलेना रिबाकिना के 4-6 0-1 के स्कोर पर मुकाबले से हटने पर तीसरे दौर में प्रवेश किया.
सानिया मिर्जा भी पहुंची दूसरे दौर में
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनके अमेरिकी जोड़ीदार राजीव राम ने एलेक्सांद्रा क्रुनिच और निकोला सासिच की जोड़ी पर सीधे सेट में जीत दर्ज कर मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में जगह बनाई. राम इस स्पर्धा के गत चैम्पियन हैं, उन्होंने 2021 में चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजसिकोवा के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था. उन्होंने शानदार सर्विस और मजबूत प्रदर्शन से 69 मिनट तक चले शुरूआती दौर के मुकाबले में 6-3 7-6 की जीत में अहम भूमिका अदा की. सानिया ने भी मुकाबले में अच्छी सर्विस की. बता दें कि सानिया ने हाल ही में अपने संन्यास के बारे में बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि ये उनका आखिरी सीजन है. ऐसे में महिला डबल्स से बाहर होने के बाद राजीव राम के साथ जोड़ी के रूप में ग्रैंडस्लैम में बने रहने का उनके पास ये अंतिम मौका है.
ADVERTISEMENT