चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के बीच में गुजरात से आने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को साइन किया. तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह के चोटिल होने के बाद उन्हें लिया गया. लेकिन उर्विल को साइन करने का मौका रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भी था. लेकिन उसने इसे गंवा दिया. एक वजह से चेन्नई ने बाजी मार ली. उर्विल के पिता मुकेश पटेल ने इस बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि क्यों यह खिलाड़ी आरसीबी की जगह चेन्नई में शामिल हुआ.
ADVERTISEMENT
मुकेश ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा कि जब उर्विल के पास चेन्नई में शामिल होने का ऑफर आया था उसी समय पर आरसीबी ने भी प्रस्ताव रखा था. उन्होंने कहा, आरसीबी चाहती थी कि उर्विल उनके साथ ट्रेनिंग करे लेकिन उसकी जगह पक्की नहीं थी. सीएसके ने वह निश्चिंतता दी. इसलिए उसने उनके (चेन्नई) साथ जाने का फैसला किया. उर्विल ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से डेब्यू किया. उन्होंने छक्के के साथ खाता खोला. वे 11 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए. उनकी स्ट्राइक रेट 281.81 की रही. यह आईपीएल डेब्यू में किसी भी बल्लेबाज की तरफ से सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड था.
उर्विल पटेल गुजरात टाइटंस का रहे हैं हिस्सा
उर्विल आईपीएल में पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे. लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2024 के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया. उर्विल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान 28 गेंद में शतक लगाकर इतिहास रचा था. यह टी20 क्रिकेट का सबसे तेज शतक है. इसके बाद भी उन पर आईपीएल ऑक्शन 2025 में किसी ने बोली नहीं लगाई. इससे वह काफी निराश हुए थे.
उनके पिता ने बताया कि ऑक्शन वाली रात को उर्विल सो नहीं पाया. साथ ही वह काफी रोया. लेकिन उसने कभी भी अपना दर्द जाहिर नहीं किया. शुरू में वह काफी गुस्से में भी था कि उसे किसी ने आईपीएल के लिए नहीं चुना. लेकिन जब मौका मिला तो इसी गुस्से को मैदान पर बैटिंग के जरिए जाहिर किया.
ये भी पढ़ें
ADVERTISEMENT