French Open 2024 से बाहर लाल बजरी का बादशाह, ज्वेरेव बने नडाल को पहले दौर में हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी

14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन राफेल नडाल इतिहास में पहली बार इस ग्रैंडस्‍लैम के पहले राउंड में हारे. जबकि चौथी बार उन्‍हें फ्रेंच ओपन में हार मिली. 

Profile

किरण सिंह

PUBLISHED:

एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबले के दौरान राफेल नडाल

एलेक्जेंडर ज्वेरेव के खिलाफ मुकाबले के दौरान राफेल नडाल

Story Highlights:

French Open 2024: राफेल नडाल पहले दौर से बाहर

French Open 2024: फ्रेंच ओपन के पहले दौर में पहली बार हारे नडाल

लाल बजरी के बादशाह राफेल नडाल फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारकर फ्रेंच ओपन से बाहर हो गए हैं. 22  बार के ग्रैंड स्‍लैम विनर नडाल ने सबसे ज्‍यादा 14 बार फ्रेंच ओपन अपने नाम किया है, मगर पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी नडाल इस साल फ्रेंच ओपन के पहले दौर से ही बाहर हो गए. एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लाल बजरी के बादशाह को 3- 6, 6-7, 3-6 से हराया. इसी के साथ ज्‍वेरेव ने इतिहास भी रच दिया है.

 

नडाल लाल बजरी पर 722 दिन में पहली बार उतरे थे. चोट की वजह से वो पिछला एडिशन नहीं खेल पाए थे. माना जा रहा है कि 14 बार के चैंपियन का रोलां गैरो पर यह आखिरी मैच था. अपने लंबे और सुनहरे करियर में पहली बार नडाल क्लेकोर्ट पर लगातार दो मैच हारे है. फ्रेंच ओपन में पहली बार वह चौथे दौर से पहले ही बाहर हो गए. क्लेकोर्ट पर इस ग्रैंडस्लैम में उनका करियर रिकॉर्ड अब 112- 4 हो गया है.

 

चोटों से जूझ रहे हैं नडाल


22 बार के ग्रैंडस्‍लैम विनर नडाल तीन जून को 38 साल के हो जाएंगे. वो जनवरी 2023 से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं. इस साल उन्होंने 15 मैच खेले और उनका रिकॉर्ड 8-7 का रहा है. चोटों की वजह से उनकी रैंकिंग गिरकर 275वीं हो गई और फ्रेंच ओपन में पहली बार वह गैर वरीय खिलाड़ी थे. इसी वजह से पहले ही दौर में उनका सामना चौथी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव से हुआ, जो 2020 यूएस ओपन उपविजेता रहे और पिछले तीन साल में हर बार यहां सेमीफाइनल में पहुंचने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. 

 

नडाल ने संकेत दिया था कि 2024 उनका आखिरी सत्र होगा. उनका कहना है कि उन्हें शत प्रतिशत यकीन नहीं है कि वह फ्रेंच ओपन में दोबारा नहीं खेलेंगे. ज्‍वेरेव फ्रेंच ओपन में नडाल को हराने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.  फ्रेंच ओपन में इससे पहले नडाल को 2009 में रॉबिन सोडरलिंग और 2015 और 2021 में नोवाक जोकोविच ने हराया था. वहीं वो फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में नडाल को हराने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं.
 

ये भी पढ़ें- 

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?

Team India Head Coach: टीम इंडिया के हेड कोच के आवेदन की डेडलाइन खत्‍म, जानें गौतम गंभीर को लेकर क्‍या है अपडेट?

काव्या मारन IPL 2024 Final हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के ड्रेसिंग रूम में पहुंची, कहा- ऐसे मत दिखो, बाकी 9 टीमें...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share