Sumit Nagal Won Chennai Challenger enter Top-100 Ranking : भारत के दमदार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने अपने करियर में पहली बार चेन्नई चैलेंजर का खिताब जीता. सुमित ने फाइनल मुकाबले में इटली के लुका नारदी को सीधे सेटों में 6-1, 6-4 से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज कर डाली. इस जीत के साथ ही सुमित को बड़ा फायदा हुआ और अब वह एटीपी मेंस सिंगल्स रैंकिंग में टॉप-100 में शामिल हो गए हैं. जिससे पिछले 10 सालों में टॉप-100 के बेंच मार्क को तोड़ने वाले प्रजनेश गुणेश्वरन और सोमदेव बर्मन के बाद तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने.
ADVERTISEMENT
पहले सेट में सुमित का धमाल
पहले सेट के दूसरे गेम में ही सुमित नागल ने धमाल मचाया और इटली के लुका नारदी की पहली सर्विस को ही दो ब्रेक पॉइंट के बाद ब्रेक करते हुए स्कोर 2-0 कर डाला. इसके बाद सुमित ने अपनी सर्विस पर गेम की जीत को जारी रखते हुए लुका की सर्विस को फिर से तोड़ा. जिससे सुमित ने पहले सेट को आसानी से 6-1 से अपने नाम कर डाला.
दूसरे सेट में हुआ कड़ा मुकाबला
सुमित के सामने दूसरे सेट में इटली के लुका नारदी ने काफी कड़ा मुकाबला किया. लेकिन सुमित ने तीसरे गेम में पहली बार लुका की सर्विस को ब्रेक करते हुए स्कोर 2-1 कर दिया था. इसके बाद छठवें गेम में हालांकि सुमित अपनी सर्विस गंवा बैठे और सेट 3-3 की बराबरी पर आ गया था. तभी सुमित ने फिर से लुका की सर्विस को ब्रेक करते हुए अंत में दूसरे सेट के अंतिम गेम में दो ब्रेक पॉइंट बचाते हुए अपनी सर्विस से गेम के साथ सेट को 6-4 से अपने नाम कर डाला.
सुमित की 500 रैंकिंग से टॉप-100 तक का सफर
नागल की बात करें तो उन्होंने लास्ट सीजन की शुरुआत टॉप-500 में रहते हुए की थी. इसके बाद उन्होंने दो चैलेंजर टाइटल जीते और दो में रनरअप रहे. जबकि दो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल भी खेला. इसके बाद जनवरी माह में समाप्त हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 में सुमित ने दूसरे दौर में जगह बनाने के साथ अपनी रैंकिंग को 121 कर लिया था. लेकिन अब वह चेन्नई चैलेंजर का खिताब जीतने के बाद टॉप-100 में आ गए हैं. जिससे सुमित को आगामी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में मेन ड्रॉ में जगह बनाने में मदद मिलेगी. वहीं उनकी इनामी राशि में भी इजाफा होगा. वह अब भारत के लिए टॉप-100 सिंगल्स खिलाड़ियों की लिस्ट में जगह बनाने वाले पिछले 10 सालों में प्रज्नेश गुनेश्वरण और सोमदेव बर्मन के बाद तीसरे भारतीय बन गए हैं. अब सुमित बेंगलुरु ओपन और उसके बाद अगले महीने पुणे ओपन जबकि इसी बीच इंडियाना वेल्स और मियामी मास्टर्स के क्वालीफाईंग राउंड भी खेलते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-
IND vs ENG: इंग्लैंड को लगा जोर का झटका, सीरीज से बाहर हुआ बड़ा खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट भी नहीं मिलेगा
ADVERTISEMENT