US Open 2024: बॉल गर्ल के साथ बीच मैच में किया घटिया व्‍यवहार तो फैंस ने सिखाया सबक, सरेआम इस खिलाड़ी को मांगनी पड़ी माफी

यूलिया पुतिन्तसेवा की तरफ जब बॉल गर्ल ने गेंद पास की तो उन्‍होंने गेंद को पकड़ने की कोशिश नहीं की. वो चुपचाप खड़ी रहीं.  

Profile

किरण सिंह

यूलिया को बॉल पास करती बॉल गर्ल

यूलिया को बॉल पास करती बॉल गर्ल

Highlights:

यूलिया पुतिन्तसेवा को मांगनी पड़ी माफी

मैच के बीच में बॉल गर्ल के साथ किया था खराब व्‍यवहार

यूएस ओपन में बॉल गर्ल के साथ बीच मैच में घटिया व्‍यवहार करने वाली कजाखस्‍तान की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी यूलिया पुतिन्तसेवा को फैंस ने सबक सिखा दिया, जिसके बाद यूलिया को सरेआम माफी मांगनी पड़ी. यूलिया को तीसरे दौर के मैच में इटली की जैस्‍मीन ने 6-3, 6-4 से हरा दिया. इस हार के बाद तो उन्‍हें फैंस की काफी नारागजी का सामना करना पड़ा. उनके खिलाफ हूटिंग हुई. दरअसल मैच के दौरान यूलिया ने एक पॉइंट गंवाने के बाद बॉल गर्ल के साथ अपमानजनक व्‍यवहार किया था. 

 

बॉल गर्ल के साथ उनका ऐसा खराब व्‍यवहार फैंस को बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर भी उनके व्‍यवहार की काफी आलोचना हुआ. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में यूलिया बॉल गर्ल के गेंद को पास करने का इंतज़ार करते हुई नजर आई, मगर जब बॉल गर्ल ने गेंद उनकी तरफ पास की तो उनका रिएक्‍शन बहुत अजीब रहा. जब दो गेंदें यूलिया की ओर उछलकर आईं, तो वह बिना हिले उन्हें कोर्ट से बाहर जाते हुए देखती रहीं. आखिरकार उसने अपनी ओर आती तीसरी गेंद को पकड़ा और बाकी दो गेंदों को उठाया.

 

 

यूलिया के व्‍यवहार को देखकर बॉल गर्ल भी हैरान

 

बॉल गर्ल उनके इस व्‍यवहार से हैरान रह गई और हैरानी में बॉल गर्ल के हवा में हाथ उठाया. इसके बाद तो फैंस ने जोरदार हूटिंग शुरू कर दी. 29 साल की यूलिया ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट करके बॉल गर्ल से माफी मांगी. इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी पर एक पोस्‍ट शेयर करके उन्‍होंने लिखा-

 

मैं बॉल गर्ल से माफी मांगना चाहती हूं कि जब वो मुझे बॉल दे रही थी तो मैंने कैसा व्यवहार किया. ईमानदारी से कहूं तो ये उनके बारे में नहीं था. ब्रेकपॉइंट से गेम ना  जीत पाने के कारण मैं खुद पर बहुत नाराज थी और फिर अपनी भावनाओं और विचारों में खो गई, मैं इस बात पर ध्यान ही नहीं दे पा रही थी कि क्या हो रहा है और मुझे बॉल किसने दी है.

 

यूलिया ने बॉल किड्स की तारीफ करते हुए लिखा कि सभी बॉल किड्स हमेशा की तरह यूएस ओपन में अद्भुत प्रदर्शन कर रहे थे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

बड़ी खबर: राहुल द्रविड़ होंगे राजस्थान रॉयल्‍स के नए हेड कोच! आईपीएल में वापसी के लिए तैयार वर्ल्‍ड चैंपियन कोच

बड़ी खबर : श्रेयस अय्यर की टीम में शामिल इशान किशन पर संकट, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हो सकते हैं बाहर, वजह कर देगी हैरान!

PAK vs BAN : पाकिस्तान का बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में बुरा हाल, साल 1965 के बाद पहली बार उनकी टीम के साथ हुआ ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share