US Open 2024 : पहली बार यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले में चैंपियन बनने उतरेंगी जेसिका पेगुला, अब फाइनल में सबालेंका से होगी टक्कर

US Open 2024 : यूएस ओपन के फाइनल में पहली बार पहुचीं जेसिका पेगुला अब आर्यना सबालेंका को हराकार बनना चाहेंगी चैंपियन.

Profile

SportsTak

जेसिका पेगुला

यूएस ओपन में मैच के दौरान जेसिका पेगुला

Highlights:

US Open 2024 : महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची जेसिका पेगुला

US Open 2024 : जेसिका पेगुला और आर्यना सबालेंका में होगी खिताबी टक्कर

US Open 2024 : अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना आर्यना सबालेंका से होगा.

पेगुला ने करोलिना मुचोवा को दी मात 

न्यूयॉर्क की 30 वर्षीय छठी वरीयता प्राप्त पेगुला ने करोलिना मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. पेगुला की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें संघर्ष करना पड़ा. मुचोवा ने पहला सेट आसानी से 28 मिनट में जीता. उन्होंने पहले नौ गेम में से आठ में जीत हासिल की और दूसरे सेट में वह 3-0 से आगे थी लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई. पेगुला तब तक लय हासिल कर चुकी थी और उन्होंने इसके बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया.

सबालेंका ने नोवारो को हराया 


महिला सिंगल्स के एक अन्य सेमीफाइनल में पिछले साल की उपविजेता सबालेंका ने अमेरिका की एम्मा नवारो को 6-3, 7-6 (2) से हराया.

 

(इनपुट -भाषा)

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share