US Open 2024 : अमेरिका की जेसिका पेगुला ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना आर्यना सबालेंका से होगा.
ADVERTISEMENT
पेगुला ने करोलिना मुचोवा को दी मात
न्यूयॉर्क की 30 वर्षीय छठी वरीयता प्राप्त पेगुला ने करोलिना मुचोवा को 1-6, 6-4, 6-2 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया. पेगुला की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्हें संघर्ष करना पड़ा. मुचोवा ने पहला सेट आसानी से 28 मिनट में जीता. उन्होंने पहले नौ गेम में से आठ में जीत हासिल की और दूसरे सेट में वह 3-0 से आगे थी लेकिन इसके बाद उनकी लय गड़बड़ा गई. पेगुला तब तक लय हासिल कर चुकी थी और उन्होंने इसके बाद अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया.
सबालेंका ने नोवारो को हराया
महिला सिंगल्स के एक अन्य सेमीफाइनल में पिछले साल की उपविजेता सबालेंका ने अमेरिका की एम्मा नवारो को 6-3, 7-6 (2) से हराया.
(इनपुट -भाषा)