पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम को टी20 क्रिकेट में कमजोर स्ट्राइक रेट के चलते आलोचना झेलनी पड़ रही है. हाल ही में अमेरिका और वेस्ट इंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में वे चार मैचों में 101 की स्ट्राइक रेट से 120 रन बना सके थे. पाकिस्तानी टीम इस टूर्नामेंट के पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी. इसके बाद बाबर की आलोचना बढ़ गई. कहा जाने लगा कि टी20 फॉर्मेट में उनके खेलने का तरीका पुराना हो चुका है और इसमें दीमक लग चुकी है. बाबर ने भी एक तरह से इस बात को माना है. उन्होंने टी20 बैटिंग में सुधार के लिए ऑस्ट्रेलिया के पावर हिटिंग कोच शेनॉन यंग से मदद मांगी है.
बाबर और यंग की मुलाकात लाहौर में हुई. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज एक निजी यात्रा पर यहां आए थे. बताया जाता है कि बाबर ने यंग के साथ बातचीत में टी20 फॉर्मेट में ताकतवर शॉट लगाने के लिए जरूरी स्किल्स पर बात की. यंग ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाजों ग्लेन मैक्सवेल और जेक फ्रेजर मैक्गर्क को कोचिंग दी है. मैक्सवेल पिछले एक दशक से अपने विस्फोटक खेल से पहचान बना चुके हैं. वहीं मैक्गर्क ने पिछले एक साल में दिखाया है कि वह टी20 क्रिकेट का भविष्य हैं. वे हाल ही में आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. वे जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते हुए नज़र आएंगे.
बाबर की टी20 इंटरनेशनल में खराब स्ट्राइक रेट
मोहम्मद सिराज ने संजू सैमसन को पहनाया मेडल, एयरपोर्ट से बाहर निकलने पहले इमोशनल हो गए थे वर्ल्ड चैंपियंस, देखें Video
टीम इंडिया का शानदार स्वागत देख विराट कोहली भी हैरान, बस के अंदर से दिया ऐसा रिएक्शन कि वायरल हो गई वीडियो