हार्दिक पंड्या ने तलाक के बाद नताशा स्टानकोविच की पहली इंस्टा पोस्ट पर किया ऐसा कमेंट! सोशल मीडिया में खूब हो रहे चर्चे

हार्दिक पंड्या ने तलाक के बाद नताशा स्टानकोविच की पहली इंस्टा पोस्ट पर किया ऐसा कमेंट! सोशल मीडिया में खूब हो रहे चर्चे
हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच.

Highlights:

हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच चार साल की शादी के बाद अलग हो गए.

हार्दिक पंड्या अभी टीम इंडिया के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं.

हार्दिक पंड्या ने पिछले दिनों नताशा स्टानकोविच से तलाक लेने की जानकारी दी थी. दोनों की शादी चार साल तक चली. हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद नताशा के भारत छोड़ने की बात सामने आई थी. अब तलाक के बाद उन्होंने पहली इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाली और इस पर हार्दिक ने भी प्रतिक्रिया दी. नताशा ने 10 फोटो पोस्ट की है जिनमें कुछ में बेटा अगस्त्य भी है. उनकी पोस्ट के कुछ मिनट बाद ही हार्दिक ने कमेंट किया. उन्होंने पोस्ट को लाइक किया और दो अलग-अलग कमेंट किए. इसके बाद सोशल मीडिया पर हार्दिक ट्रेंड करने लगे. हार्दिक अभी श्रीलंका में टी20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ गए हुए हैं.

 

नताशा ने बेटे के साथ फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में दिल की इमोजी पोस्ट की. इन तस्वीरों में वह और अगस्त्य दोनों किसी डायनासोर पार्क में घूमते हुए दिखाई देते हैं. हार्दिक ने इन तस्वीरों पर कमेंट किया और पहले हार्ट की इमोजी डाली. इसके बाद नज़र न लगने, प्रेम दर्शाने और शानदार की इमोजी पोस्ट की.

 

 

हार्दिक ने नताशा से अलग होने पर क्या कहा था

 

हार्दिक और नताशा ने बयान जारी कर 18 जुलाई को अलग होने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि दोनों ने मिलकर साथ नहीं रहने का फैसला किया है. इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए बयान में लिखा,

 

चार साल साथ रहने के बाद नताशा और मैंने मिलकर अलग होने का फैसला किया है. हमने साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और सब अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. अब हम लोगों को लगता है कि अलग होने में हम दोनों की भलाई है. यह हमारे लिए एक मुश्किल फैसला था क्योंकि हमने साथ मिलकर परिवार के तौर पर आनंद लिया, एक दूसरे का सम्मान किया और साथ दिया. हमें अगस्त्य जैसा तोहफा मिला. अब वही हम दोनों की जिंदगी का केंद्र रहेगा. हम एक दूसरे का पूरा साथ देंगे ताकि हम अपने बेटे अगस्त्य के लिए हर वो काम करें, जिससे उसे खुशी मिले. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि इस संवेदनशील मौके पर आप लोग हमारी निजता का सम्मान रखेंगे. 

 

 

ये भी पढ़ें

IPL Mega Auction पर बड़ी खबर, फ्रेंचाइज को सता रहा खिलाड़ी गंवाने का डर, BCCI के सामने रखी यह मांग

IND vs SL: श्रीलंका ने भारत को धूल चटाने के लिए राजस्थान रॉयल्स के धुरंधर की ली मदद, 6 दिन के कैंप से बल्लेबाजों को किया तैयार
Exclusive: श्रीलंकाई दिग्गज का हार्दिक पंड्या को कप्तानी नहीं मिलने पर विस्फोटक दावा, बोले- उसने IPL में जो बर्ताव किया उससे...