भारत में इस साल होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले आईसीसी ने एक बड़ा ऐलान कर डाला है. आईसीसी ने अब ऐलान किया कि वर्ल्ड कप जीतने वाली पुरुष टीम को जितनी भी प्राइज मनी मिलती है. ठीक उसी के बराबर अब महिला खिलाड़ियों को भी आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर रकम मिलेगी. ये फैसला साउथ अफ्रीका के डरबन में आयोजित आईसीसी के सालाना सम्मेलन में लिया गया. इस फैसले का स्वागत बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी किया है.
जय शाह ने क्या कहा ?
वहीं आईसीसी के इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे भी ये ऐलान करते हुए ख़ुशी हो रही है कि मेंस और वीमेंस टीम के बीच के भेदभाव को अब मिटा दिया गया है. आईसीसी टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और अंडर-19 वर्ल्ड कप) में अब पुरुषों और महिला खिलाड़ियों को बराबर प्राइज मनी मिलेगी. अब दोनों ही टीमें एक साथ आगे बढेंगी और मैं इस फैसले के लिए आईसीसी के सदस्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं.
ये भी पढ़ें :-