वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की तारीख का ऐलान, इस मैदान पर होगी WTC की खिताबी टक्कर, जानिए डिटेल्स

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की तारीख का ऐलान, इस मैदान पर होगी WTC की खिताबी टक्कर, जानिए डिटेल्स
ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में WTC फाइनल जीता था.

Highlights:

ब्रिटेन में तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल होने जा रहा है.

भारत पिछले दो डब्ल्यूटीसी फाइनल में गया था लेकिन उसे हार मिली थी.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल के वेन्यू और शेड्यूल की घोषणा कर दी है. आईसीसी ने कहा कि खिताबी मुकाबला एक बार फिर से ब्रिटेन में खेला जाएगा. इस बार डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के लॉर्ड्स मैदान में 11 से 15 जून के बीच खेला जाएगा. 16 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा गया है. यह पहली बार है जब लॉर्ड्स में डब्ल्यूटीसी फाइनल होगा. 2021 का फाइनल साउथैंप्टन और 2023 में लंदन के दी ओवल मैदान में फाइनल खेला गया था. भारत पिछले दोनों फाइनल में पहुंचा था लेकिन उसे जीत नहीं मिली. 2021 में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था तो 2023 में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली.

 

आईसीसी सीईओ ज्यॉफ अलार्डिस ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की जानकारी देते हुए कहा, 'आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल बहुत तेजी से क्रिकेट कैलेंडर के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इवेंट बन गया. हमें 2025 एडिशन की तारीखों का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. यह टेस्ट क्रिकेट की चाहत का प्रमाण है जिससे दुनियाभर के फैंस बंधे रहते हैं. टिकटों की जबरदस्त मांग रहेगी इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि अभी से रजिस्टर कर ले ताकि अगले साल सबसे बड़े टेस्ट में मौजूद रहने का मौका मिल सके.'

 

 

WTC Final के लिए कौन-कौन हैं दावेदार

 

डब्ल्यूटीसी 2025 के फाइनल में वर्तमान साइकल में टॉप पर रहने वाली दो टीमें खेलेंगी. अभी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले और डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. अभी कई सारी सीरीज खेली जानी है और इसके चलते पॉइंट्स टेबल में फेरबदल दिख सकता है. अभी न्यूजीलैंड तीसरे, इंग्लैंड चौथे, श्रीलंका पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर हैं. इनके पास भी फाइनल में जाने का मौका है. भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से डब्ल्यूटीसी फाइनल में टकरा सकते हैं. दोनों इस साल के आखिर में पांच मैच की सीरीज में टकराएंगे. उससे कम से कम एक फाइनलिस्ट का फैसला होगा.

 

ये भी पढ़ें

Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश ने पाकिस्तान का घर में घुसकर किया सूपड़ा साफ, दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीतकर रच दिया इतिहास

PAK vs BAN टेस्‍ट के बीच बाबर आजम की संन्‍यास की खबर ने मचाई सनसनी, बांग्‍लादेश के खिलाफ फेल होने के बाद बल्‍लेबाज ने...
IND vs AUS: मिचेल स्टार्क ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दिखाया बड़बोलापन, कहा- टीम इंडिया ने हमसे दुश्मनी...