जब आप बूढ़े हो जाते हैं...युवराज सिंह ने रोहित शर्मा vs हार्दिक पंड्या डिबेट पर ये क्या कह दिया

जब आप बूढ़े हो जाते हैं...युवराज सिंह ने रोहित शर्मा vs हार्दिक पंड्या डिबेट पर ये क्या कह दिया
रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और युवराज सिंह

Highlights:

रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या डिबेट अभी भी जारी है

युवराज सिंह ने इस बीच बड़ा बयान दिया है

युवराज ने कहा कि शेर बूढ़ा होता है तब उसे बाहर कर दिया जाता है

ठीक एक महीने पहले मुंबई इंडियंस की टीम ने उस वक्त इंटरनेट को हिलाकर रख दिया था जब फ्रेंचाइजी ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपना नया कप्तान बनाया था. आईपीएल 2024 को लेकर फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटा दिया था और नए कप्तान के रूप में पंड्या के नाम का ऐलान किया था. पंड्या वही कप्तान हैं जो गुजरात टाइटंस की टीम को पहले सीजन में चैंपियन और दूसरे सीजन में फाइनल तक पहुंचा चुके हैं.  जबकि पिछले तीन सीजन से मुंबई इंडियंस की टीम ट्रॉफी नहीं जीत पा रही है. ऐसे में अंत में सबसे बड़ा सवाल यही था कि मुंबई इंडियंस की टीम टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान को कैसे हटा सकती है.

 

बूढ़े खिलाड़ियों को अक्सर बाहर कर दिया जाता है


इस बीच अब टीम इंडिया के पूर्व घातक बल्लेबाज युवराज सिंह ने रोहित शर्मा vs हार्दिक पंडया डिबेट पर अपनी बात रखी है और बड़ा बयान दिया है. युवराज सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा कि आईपीएल फ्रेंचाइजी पर इस तरह के फैसलों को लेकर काफी ज्यादा दबाव होता है. रोहित की जगह हार्दिक को लाने का फैसला कोई बड़ा फैसला नहीं है. युवराज सिंह ने अपना खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि हर टीम अपने भविष्य के बारे में सोचती है. चाहे इंटरनेशनल टीम हो या आईपीएल. लेकिन रोहित के पास जिस तरह का अनुभव है उसे आप नकार नहीं सकते.

 

युवराज ने बताया कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट में उस वक्त काफी मुश्किल होती है जब आप बूढ़े हो जाते हैं. हर फ्रेंचाइजी युवा खिलाड़ियों को प्रमोट करना चाहती है. ये वो खिलाड़ी होते हैं जिनपर काफी पैसे लगे होते हैं. मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है. लेकिन अनुभव का कोई रिप्लेसमेंट नहीं. रोहित एक बड़े खिलाड़ी हैं और उन्होंने खुद को साबित किया है. एक फ्रेंचाइजी को लंबे समय के लिए सोचना होगा.

 

रोहित के लिए आगे क्या?


रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 महीने बाद वापसी की लेकिन पहले दो टी20 मुकाबलों में ये बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप रहा. रोहित दोनों ही टी20 मुकाबलों में बिना खाता खोले आउट हो गए. ऐसे में सेलेक्टर्स ये साफ कर चुके हैं कि रोहित टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम की कमान संभाल सकते हैं. भारत को साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में जब हार मिली तब रोहित ही टीम की कमान संभाल रहे थे. रोहित के लिए पिछला आईपीएल सीजन खराब रहा था. इस बल्लेबाज ने 20.75 की औसत के साथ सिर्फ 332 रन ही बनाए थे. रोहित को फिलहाल युवा ब्रिगेड से कड़ी टक्कर मिल रही है जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा और शिवम दुबे का नाम शामिल है. लेकिन इन सबके बीच युवराज ने साफ कहा कि कोई भी रोहित- विराट को टी20 टीम से बाहर नहीं कर सकता क्योंकि ये गलत होगा. टी20 में युवा खिलाड़ी शानदार कर रहे हैं लेकिन इन दो खिलाड़ियों का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है.

 

ये भी पढ़ें:

Sports News 15 जनवरी: डक पर आउट होने वाले रोहित ने रचा इतिहास तो भारत का टी20 सीरीज पर कब्जा, जानें खेल की टॉप 10 ट्रेंडिंग खबरें

IND vs AFG: क्या भारत को मिल गया धमाकेदार ऑलराउंडर? शिवम दुबे ने हार्दिक पंड्या का रिकॉर्ड तोड़ा, कोहली- युवराज के साथ जुड़ा नाम

IND vs AFG: अक्षर पटेल का धमाका, टी20 में रवींद्र जडेजा के बाद ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय क्रिकेटर