राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर कब्जा करने के बाद द्रविड़ ने ये फैसला लिया. ऐसे में ये कहा जा रहा था कि जुलाई की शुरुआत में ही गौतम गंभीर को बीसीसीआई टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर देगी और ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया और मामले में देरी हो रही है. ऐसे में फैंस को समझ नहीं आ रहा है कि बीसीसीआई की तरफ से देरी क्यों हो रही है.
बता दें कि गंभीर ने अब तक किसी टीम को भी कोचिंग नहीं दी है. आईपीएल में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर रह चुके हैं जबकि इसी साल उन्हें केकेआर का भी मेंटॉर बनाया गया था.
टीम इंडिया फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है और इस दौरान कुछ समय के लिए एनसीए के हेड वीवीएस लक्ष्मण को कोच की जिम्मेदारी दी गई है. बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने ऐलान किया था कि टीम इंडिया व्हाइट बॉल सीरीज के लिए श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. ऐसे में माना जा रहा है कि गौतम गंभीर इस दौरान टीम को कोचिंग देंगे. बता दें कि कोच के साथ बैटिंग कोच विक्रम राठौर, बॉलिंग कोच पारस म्हांब्रे और फील्डिंग कोच टी दिलीप भी अपना पद छोड़ चुके हैं. तीनों के ही खाली पद को भरने के लिए बोर्ड जल्द ही ऐप्लिकेशन निकालेगा.
ये भी पढ़ें:
गौतम गंभीर के हेड कोच ऐलान को लेकर BCCI की तरफ से क्यों की जा रही है देरी, बड़ी जानकारी आई सामने
आर अश्विन ने फ्रेंचाइजी लीग में खरीदी टीम, लंदन में खेले जाएंगे सभी मैच, 6 टीमों के बीच होगी टक्कर