Women's IPL 2023: ऐतिहासिक लीग के लिए 5 फ्रेंचाइजी का ऐलान कुछ ही देर में, जानें बेस प्राइस से लेकर पर्स व शेड्यूल की पूरी डिटेल
Full Information Women's IPL 2023 Auction: दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब महिला क्रिकेटर का भी जलवा देखने को मिलगा. इसके लिए महिला IPL का प्लान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तैयार कर चुका है.
Wed - 25 Jan 2023

दुनिया की सबसे बड़ी टी20 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अब महिला क्रिकेटर का भी जलवा देखने को मिलगा. इसके लिए महिला IPL का प्लान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड तैयार कर चुका है. जिसके लिए 25 जनवरी यानि आज ही कुछ देर में पांच महिला आईपीएल टीमों के नाम का ऐलान किया जाएगा. हालांकि इससे पहले ही बीसीसीआई महिला आईपीएल के पांच सालों के मीडिया राइट्स को 116.7 मिलियन डॉलर (करीब 953 करोड़) में बेच चुकी है. इसके बाद अब महिला टीमों की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए बीसीसीआई ने क्या नियम बनाए. इसकी बोली कैसे लगाई जाएगी. इस टूर्नामेंट में पर्स की कीमत क्या होगी, इन सभी सवालों के जवाब सामने आ गए हैं.
कब होगा ऑक्शन और कितने हैं दावेदार ?
महिला आईपीएल (Women's IPL 2023 Schedule) के पहले एडिशन के लिए कुल मिलाकर 33 कंपनियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. मगर अब इसमें 17 भागीदार ही बचे हुए हैं. जिसमें आईपीएल की सात टीमों के मालिक भी हिस्सा लेंगे. आईपीएल की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने महिला आईपीएल टीम खरीदने के लिए भी दावेदारी पेश की है. इनके अलावा टोरेंट फार्मा, अपोलो पाइप्स, अदाणी ग्रुप, अमृत लीला एंटरप्राइजेज, कैपरी ग्लोबल, हल्दीराम, स्लिंगशॉट 369 वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और श्रीराम ग्रुप भी शामिल हैं.
क्या है बेस प्राइस और कैसे होगा ऑक्शन ?
बीसीसीआई ने टीमो को दावेदारी के लिए कोई भी बेस प्राइस नहीं सेट किया है. बल्कि 10 शहरों को लिस्ट में शामिल किया गया है. इसके तहत 10 साल तक के लिए बोली लगाई जाएगी. जबकि एक फ्रेंचाइजी एक से अधिक शहरों के लिए बोली लगा सकती है. जबकि बीसीसीआई सबसे अधिक रकम की बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी को अधिकार दिए जाने के लिए बाध्य भी नहीं होगी. ये बोली फ्रेंचाइजी एक लिफाफे में लगाकर बोर्ड को देंगे.
बोली बराबर होने पर क्या होगा ?
वुमेन IPL 2023 ऑक्शन में बोर्ड ने यह भी विकल्प रखा है कि एक फ्रेंचाइजी एक से अधिक शहर के लिए बोली लगा सकती है. जिसमें दो फ्रेंचाइजी ने एक शहर के लिए अगर बराबर की बोली लगा दी तो फिर से बोली लगाई जाएगी. जबकि जो फ्रेंचाइजी अधिक रकम की बोली लगाएगी उसे वही शहर को सौंपे जाने की दावेदारी बढ़ जाएगी. इसके बाद भी अगर कोई फ्रेंचाइजी दो शहरो के लिए सबसे अधिक रकम की बोली लगती है तो फिर उसे किसी एक शहर को चुनने का विकल्प भी मिलेगा.
ये 10 शहर हैं शामिल :- अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, 112,560 दर्शक क्षमता), कोलकाता (ईडन गार्डन्स, 65000 दर्शक क्षमता), चेन्नई (एमए चिदम्बरम स्टेडियम, 50000 दर्शक क्षमता), बेंगलुरु (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, 42000 दर्शक क्षमता), दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम, 55000 दर्शक क्षमता), धर्मशाला (एचपीसीए स्टेडियम, 20900 दर्शक क्षमता), गुवाहाटी (बारसापारा स्टेडियम, 38650 दर्शक क्षमता), इंदौर (होल्कर स्टेडियम, 26900 दर्शक क्षमता), लखनऊ (अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, 48800 दर्शक क्षमता) और मुंबई (वानखेडे/डीवाई पाटिल/ब्रेबॉर्न स्टेडियम) के नाम हैं.
पर्स की कितनी है कीमत ?
बीसीसीआई ने पर्स की कीमत कुल 12 करोड़ रुपये रखी है. जिसकी नीलामी फरवरी माह में होना तय मानी जा रही है. टीम में कुल खिलाड़ियों की 15 से 18 के बीच होगी. जबकि सात विदेशी खिलाड़ियों को अधिक से अधिक शामिल किया जा सकता है. जिसमें प्लेइंग इलेवन की बात करें तो एक एसोसिएट नेशन सहित कुल पांच विदेशी खिलाड़ी टीम में खेल सकते हैं.
कब होगा आगाज और क्या होगा फॉर्मेट ?
महिला आईपीएल के पहले एडिशन का आगाज मार्च महीने में 3 तारीख से 26 मार्च (Women IPL Auction date) तक माना जा रहा है. हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक तारीख नहीं आई है. वहीं फॉर्मेट की बात करें तो टूर्नामेंट में पांचों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होम और अवे के नियम से दो-दो मैच खेलेंगी. जिसमें अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. जबकि दूसरे और तीसरे स्थान की टीमें क्वालीफायर खेलकर फाइनल का रास्ता तय करेगीं. इस तरह कुल 22 मैच खेले जाएंगे.