India World Cup 2023 Squad Announcement: भारत की वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड के ऐलान की तारीख सामने आ गई है. 3 सितंबर (रविवार) को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी. 5 सितंबर वर्ल्ड कप स्क्वॉड जारी करने का आखिरी दिन है. इस तारीख तक सभी 10 देशों को अपनी स्क्वॉड घोषित करनी है. भारत दो दिन पहले यानी 3 सितंबर को अपनी वर्ल्ड कप स्क्वॉड से पर्दा उठाएगा. इससे एक दिन पहले यानी 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान एशिया कप 2023 में खेलेंगे. 3 सितंबर को घोषित होने वाली वर्ल्ड कप की भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में 15 से ज्यादा खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि 28 सितंबर तक बिना आईसीसी की मंजूरी के स्क्वॉड में बदलाव किए जा सकते हैं. इसके बाद आईसीसी की परमिशन चाहिए होगी. यानी 28 सितंबर को वर्ल्ड कप खेलने वाले 15 भारतीय क्रिकेटर तय होंगे.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, 3 सितंबर को जब टीम इंडिया चुनी जाएगी तब 15 मुख्य खिलाड़ियों के साथ ही रिजर्व प्लेयर्स का ऐलान भी होगा. इसमें प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा स्टैंड बाई के तौर पर हो सकते हैं. एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने 17 मुख्य खिलाड़ी चुने हैं और संजू सैमसन को रिजर्व में रखा है. सैमसन को केएल राहुल के ऑप्शन के तौर पर लिया गया. राहुल हल्की चोट से जूझ रहे हैं. लेकिन उन्होंने पिछले दो दिनों में भारतीय टीम के अलूर में ट्रेनिंग कैंप में कीपिंग की है. इससे पहले उन्होंने बैटिंग प्रैक्टिस की थी. लेकिन अभी तक उनका यो यो टेस्ट नहीं हुआ है. चोट के चलते उन्हें रियायत दी गई थी.
राहुल की फिटनेस पर है सवाल
वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज,
रिजर्व- तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2023 जर्सी लॉन्च, स्टार नेशन नाम दिया, देखिए कैसी दिखती है
श्रीलंका को एशिया कप से पहले मिला नया दर्द, तूफानी गेंदबाज बाहर, 3 खिलाड़ी चोट की वजह से हो चुके हैं दूर
Rishabh Pant एशिया कप 2023 से पहले अचानक टीम इंडिया के कैंप में क्यों पहुंचे