पाकिस्तान को मिली साउथ अफ्रीका से बुरी हार
पाकिस्तान को इसके बाद 40 ओवर में 306 रन का लक्ष्य दिया गया. इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 35 रन पर ही चार विकेट गिर चुके थे और उनकी टीम 10 ओवर खेल चुकी थी. तभी फिर से बारिश आई और पाकिस्तान को 25 ओवर में 265 का लक्ष्य दिया गया. मारिजान कैप ने इससे पहले ही मैदान में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान महिला टीम की बैटिंग की कमर तोड़ दी थी. बारिश के बाद पाकिस्तान की टीम दो ओवर खेली तो फिर से बारिश आई. इसके चलते 20 ओवर में 234 रन का टारगेट कर दिया गया. यानि पाकिस्तान को अब जीत के लिए 48 गेंद में 178 रन की दरकार थी, जो कि पाकिस्तान की महिला टीम के लिए असंभव हो चला था. जिसके चलते पाकिस्तान की टीम अंत तक 20 ओवर में 83 रन ही बना सकी और उसे 150 रनों से बड़ी हार मिली.
ये भी पढ़ें :-
एशिया कप ट्रॉफी के विवाद पर मोहसिन नकवी ने BCCI के लेटर का दिया जवाब, कहा - ट्रॉफी भारत की है...

