आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में मेजबान श्रीलंका को उनके घर में साउथ अफ्रीका ने बुरी तरह से हराया. कोलंबो मे होने वाले मैच के दौरान श्रीलंका का किस्मत ने साथ भी नहीं दिया. श्रीलंकाई टीम जब 12 ओवर में दो विकेट पर 46 रन बना चुकी थी तभी बारिश आई और मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया. ऐसे में श्रीलंका को बाद में सिर्फ सात ओवर ही खेलने को मिले तो वह 105 रन ही बना सकी लेकिन साउथ अफ्रीका को डीएल नियम के तहत 20 ओवर में 121 रन का लक्ष्य मिला. साउथ अफ्रीका ने आसानी से टारगेट का पीछा किया और पांचवें मैच में चौथी जीत से आठ अंक लेकर अंकतालिका मे दूसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया. जिससे उनकी टीम ने सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी पेश कर दी. वहीं श्रीलंकाई टीम पांच मैच में बिना एक भी जीत और तीन हार से टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी है.
सेमीफाइनल के करीब साउथ अफ्रीका
श्रीलंका की टीम ने 105 रन बनाए लेकिन डीएल नियम के तहत साउथ अफ्रीका को 121 रन का लक्ष्य दिया गया. साउथ अफ्रीका की सलामी बैटर लौरा वोल्वार्ड्ट (60 रन नाबाद) और तजमिन ब्रिट्स (55 रन नाबाद) ने बल्ले से धमाल मचा दिया. इन दोनों ने तेजी से रन बटोरते हुए बिना विकेट गंवाये 14.5 ओवर में ही 125 रन बनाकर श्रीलंका को 31 गेंद रहते 10 विकेट से बुरी तरह हराया। जिससे साउथ अफ्रीका के नेट रन रेट में इंग्लैंड के सामने 69 पर ऑलआउट होने के बाद काफी फायदा हुआ और उनका सेमाइफाइनल मे स्थान लगभग पक्का हो गया है. अब साउथ अफ्रीका को अंतिम दो मुकाबले पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से खेलने हैं। जिसमें पाकिस्तान से जीतते ही साउथ अफ्रीक का सेमीफाइनल मे स्थान पक्का हो सकता है.