रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज हो चुका है. इसके लिए दिल्ली की टीम का कप्तान आयुष बडोनी को बनाया गया. बडोनी अब बल्लेबाजी के दौरान पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके तो गेंदबाजी मे कमाल कर दिया. बडोनी ने हैदराबाद के कप्तान और टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज तिलक वर्मा को शून्य पर पवेलियन भेजने के साथ पांच विकेट हॉल लिया. जिससे दिल्ली के विशाल 529 रन के सामने हैदराबाद ने सात विकेट पर 400 रन बना लिए थे और अब दिल्ली को पहली पारी के आधार पर मैच जीतने के लिए 129 रन के भीतर हैदराबाद के तीन विकेट और लेने होंगे.
आयुष बडोनी ने गेंदबाजी से जगाई जीत की ललक
हैदराबाद के घरेलू मैदान में तेज गेंदबाज कुछ खास असरदार नजर नहीं आ रहे थे. तभी दिल्ली के कप्तान आयुष बडोनी ने ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से कहर बरपा दिया. कभी-कभी गेंदबाजी करने वाले बडोनी ने हैदराबाद के सामने 21.4 ओवर का स्पेल फेंका और 69 रन देकर पांच विकेट झटके. जिसमें हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा को दूसरी ही गेंद पर आउट कर दिया. हालांकि उनके लिए ओपनर तन्मय अग्रवाल ने 132 रन की पारी खेली, जिससे हैदराबाद की टीम ने तीसरे दिन के अंत तक 400 रन सात विकेट पर बनाए. अब दिल्ली को जीत के लिए 129 रन के अंदर हैदराबाद के तीन विकेट चटकाने होंगे.
ये भी पढ़ें :-