भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज करुण नायर को आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मौका मिला. करुण नायर लेकिन इंग्लैंड दौरे पर मिलने वाले मौके को भुना नहीं सके और चार टेस्ट मैच के दौरान सिर्फ एक बार ही फिफ्टी प्लस का स्कोर जड़ सके. ऐसे में करुण नायर को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने बड़ा बयान दिया और कहा कि उनको इतने मौके मिले लेकिन वो उसे भुना नहीं सके तो मैं उनको दस में सिर्फ चार नंबर ही दूंगा.
करुण नायर को दस में चार अंक मिले. क्योंकि पूरी सीरीज में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा. उनको लगातार अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो सिर्फ एक फिफ्टी ही जमा सके. उनको कई मौके मिले और क्रिकेट ने जरूर उनको दूसरा मौका दिया. लेकिन वो इसका इतना अधिक फायदा नहीं उठा पाए, जितना उनको उठाना चाहिए. लॉर्ड्स टेस्ट मैच में उनके पास भारत को जिताने का एक अच्छा मौक़ा था लेकिन वो ऐसा कुछ भी नहीं कर सके.
करुण नायर ने आगे कहा,
हमे अक्सर ऐसा लगता है कि वो अच्छा खेल रहा था और अच्छी तरह से तैयारी कर रहा था. लेकिन वो अचानक एक ढीला शॉट खेलकर आउट हो जाता था. ओवेल में जब उसके खिलाफ बाउंसर का इस्तेमाल किया गया तो वो थोड़ा असहज लग रहे थे. यही कारण है कि उनको चार अंक मिले.
205 रन ही बना सके करुण नायर
करुण नायर की बात करें तो टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड दौरे पर वह नंबर तीन पर भी खेले. लेकिन अपने बल्ले से एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. नायर ने चार मैच की आठ पारियों में 205 रन बनाए और उनके नाम एक फिफ्टी रही. जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने साल 2016 के बाद पहली बार फिफ्टी प्लस की पारी खेली. नायर का बेस्ट स्कोर ओवल के मैदान में आया, जब उन्होंने पहली पारी में 57 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें :-