86 पिचें, मेडिसिन लैब, अंडरवाटर पूल स्‍पा, बीसीसीआई के नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन, NCA का नाम भी बदला

86 पिचें, मेडिसिन लैब, अंडरवाटर पूल स्‍पा, बीसीसीआई के नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन,  NCA का नाम भी बदला
बेंगलुरु में नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के उद्घाटन की घोषणा की

Highlights:

बेंगलुरु में नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

नए एनसीए में तीन मैदान और 86 पिच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को बेंगलुरु में नए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) को लेकर बड़ा ऐलान किया है. बीसीसीआई ने प्‍लेयर्स को बड़ी सौगात दे दी है. बोर्ड ने नए एनसीए के उद्घाटन की घोषणा की. जिसे अब बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहा जाएगा. 40 एकड़ में फैली एकेडमी को भारत में क्रिकेट प्रतिभाओं को संवारने और खेल को आगे बढ़ाने का केंद्र बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुल तीन मैदान और 86 पिच हैं, जिनमें इनडोर और आउटडोर दोनों शामिल हैं.

 

सेंटर में तीन वर्ल्‍ड क्‍लास क्रिकेट मैदान हैं. मुख्‍य मैदान ग्राउंड ए 85 गज का है. जिसमें मुंबई लाल मिट्टी की 13 पिचें हैं. ये दूधिया रोशनी में मैचों की मेजबानी और टेलीकास्‍ट कर सकता है.  ग्राउंड बी और सी 75 गज का अभ्यास मैदान हैं, जिसमें 11 मंड्या मिट्टी की पिच और 9 ओडिशा के कालाहांडी से ब्लैक कॉटन मिट्टी की पिच हैं. मैदान को ड्रेनेज सिस्‍टम भी कमाल का है. बोर्ड ने एक वीडियो शेयर करके इस एकेडमी की डिटेल्‍स दी. 

 

इस सेंटर की खासियत की बात करें तो इसमें प्रैक्टिस के लिए 45 आउटडोर नेट पिच है. वर्ल्‍ड क्‍लास इनडोर प्रैक्टिस सुविधा में इंग्‍लैंड और ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियम टर्फ के साथ आठ पिच हैं. इसके अलावा 16000 वर्ग फीट का जिम, ओपन एयर थिएटर समेत 240 से ज्‍यादा कमरे हैं. हाई टेक स्‍पोर्ट्स साइंस एंड मेडिसिन ब्‍लॉक में एक फिजियोथैरेपी रिहैब जिम, लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी के साथ मेडिसिन लैब, रिकवरी एरिया, स्‍टीम बाथ, अंडरवाटर पूल स्‍पा और कॉल्‍ड शावर एरिया की भी सुविधा है. 80 सीटर मीटिंग रूम, कोचेज एरिया और 25*12  मीटर एरिया का स्विमिंग पूल भी इसका हिस्‍सा है.  

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 Retention : आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी को कितने दिन के भीतर जारी करनी होगी रिटेंशन लिस्ट, BCCI ने अंतिम तारीख का किया ऐलान

Ishan Kishan : बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से कटा इशान किशन का पत्ता तो फैंस हुए आग बबूला, गौतम गंभीर का नाम लेकर दागा सवाल

Mayank Yadav : 155 की रफ्तार वाले मयंक यादव की टीम इंडिया में एंट्री पर उनके कोच ने तोड़ी चुप्पी, कहा - वीवीएस लक्ष्मण की वजह से…