बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना

बड़ी खबर: पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैचों के लिए ICC को भेजी खास दरख्वास्त, इस शहर में रखने की बनाई योजना
भारत और पाकिस्तान अभी केवल आईसीसी इवेंट खेलते हैं.

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फरवरी-मार्च में प्रस्तावित है.

भारत ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने पर सहमति नहीं दी है.

भारत का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलना अभी तक तय नहीं हो पाया है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगा हुआ है. इसके तहत उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल को भारत के मैचों के लिए प्लान भेजा है. पीसीबी की ओर से सुझाव दिया गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत के ग्रुप मैचों को एक ही शहर में कराया जाए. इसके बाद नॉक आउट मैच अलग-अलग शहरों में कराए जा सकते हैं. पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कराची, लाहौर और रावलपिंडी के रूप में तीन वेन्यू तय किए हैं. वह चाहता है कि भारत अपने मुकाबले कराची में ही खेले जिससे भारतीय टीम को ज्यादा ट्रेवल नहीं करना पड़ेगा.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी जनरल मैनेजर वसीम खान ने हाल ही में लाहौर का दौरा किया. यहां उन्होंने पीसीबी के आला अधिकारियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर चर्चा की. इस दौरान उन्हें सुझाव दिया गया कि भारतीय टीम के ट्रेवल को कम से कम रखा जाए. समझा जाता है कि भारत अपने क्वालिफाइंग मैच कराची में खेल सकता है. इसके बाद नॉकआउट मैच होंगे. पाकिस्तान ने लाहौर में फाइनल कराने का फैसला किया है.

2008 से पाकिस्तान दौरे पर नहीं गया भारत

 

PCB को भारत के आने की उम्मीद

 

पीसीबी की ओर से अभी कहा जा रहा है कि टूर्नामेंट शेड्यूल के तहत ही होगा. यानी उसे भारतीय टीम के आने की उम्मीद है. पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी 1996 के बाद घर पर हो रहे पहले आईसीसी इवेंट की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्होंने लाहौर, कराची और रावलपिंडी तीनों स्टेडियम की रिनोवेशन के आदेश दिए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी फरवरी-मार्च 2025 में प्रस्तावित है.

 

ये भी पढ़ें

चोटों से जूझ रहे मयंक यादव का मददगार बनेगा BCCI, देगा यह खास तोहफा! IPL 2024 में आगे खेलने पर संकट
धोनी की सलाह भी नहीं बदल पाई गायकवाड़ की किस्‍मत, 9वीं बार टॉस गंवाने के बाद बोले CSK के कप्‍तान- मेरी टीम तो पहले से ही…
'मां से कहा दिल टूटा है', रिंकू सिंह को टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिली जगह तो भावुक हुए पिता, बोले- मिठाई, पटाखे लाए थे