ENGvsZIM: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे की 22 साल बाद टेस्ट में होगी टक्कर, जानिए क्यों इतने बरस आपस में नहीं खेले

ENGvsZIM: इंग्लैंड-जिम्बाब्वे की 22 साल बाद टेस्ट में होगी टक्कर, जानिए क्यों इतने बरस आपस में नहीं खेले

England vs Zimbabwe Test: इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे के साथ टेस्ट मैच खेलने की घोषणा की है. मई 2025 में दोनों देशों के बीच एक टेस्ट होगा जो चार दिन का रहेगा और 28 से 31 मई के बीच खेला जाएगा. इसके लिए अभी वेन्यू का फैसला नहीं किया गया है. इंग्लैंड और जिम्बाब्वे टेस्ट में 22 साल बाद एकदूसरे का सामना करेंगे. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने यह जानकारी दी है. इनके बीच आखिरी बार टेस्ट 2003 में खेला गया था जो जेम्स एंडरसन की डेब्यू सीरीज थी.

 

जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा किया था. तब उसे 2-0 से हार मिली थी. दोनों मैचों में इंग्लैंड पारी से जीता था. जिम्बाब्वे ने फिर इंग्लैंड में त्रिकोणीय सीरीज खेली थी और इसमें साउथ अफ्रीका भी शामिल रहा था. जिम्बाब्वे और इंग्लैंड आखिरी बार 2004 में किसी वनडे सीरीज में आपस में खेले थे. इसमें चारों मैच इंग्लैंड ने जीते थे. इस सीरीज से केविन पीटरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

 

इंग्लैंड-जिम्बाब्वे में कितनी टेस्ट सीरीज हुईं


दोनों देशों के बीच अभी तक कुल छह टेस्ट हुए हैं. इसमें एक बार 1996 में जिम्बाब्वे ने इंग्लैंड की मेजबानी की थी जबकि 2000 और 2003 में उसने दौरा किया था. जिम्बाब्वे में रॉबर्ट मुगाबे के सरकार में आने के बाद राजनीतिक तनाव के चलते दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के रिश्ते भी बिगड़ गए थे. 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने हरारे जाकर जिम्बाब्वे से खेलने से इनकार कर दिया था और अपने अंक गंवा दिए थे. 2005 में ईसीबी ने सरकार की सलाह पर जिम्बाब्वे से द्विपक्षीय समझौता खत्म कर लिया था. हालांकि पिछले कुछ सालों में दोनों के रिश्तों में सुधार आया है.

 

इंग्लैंड बोर्ड ने क्या कहा


ईसीबी के सीईओ रिचर्ड गुल्ड ने कहा, 'दो दशक में पहली बार हम जिम्बाब्वे की पुरुष टीम की टेस्ट मैच के लिए मेजबानी करने को लेकर खुश हैं. जिम्बाब्वे का क्रिकेट इतिहास शानदार रहा है और उसने विश्वस्तरीय खिलाड़ी व कोच दिए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में खेल को मूल्यवान बनाया है. हम जिम्बाब्वे क्रिकेट के साथ करीबी रिश्ते को आगे बढ़ाने को लेकर समर्पित हैं और इस टेस्ट की घोषणा उस महत्वाकांक्षा की तरफ एक कदम है. इन गर्मियों की एशेज सीरीज ने  टेस्ट क्रिकेट की अहमियत को दिखाया है और हम विश्व क्रिकेट की मांग को ध्यान में रखते हुए यह भी चाहते हैं कि टेस्ट क्रिकेट आगे बढ़े व जितने हो सके उतने ज्यादा देश इसे खेलें.'

 

जिम्बाब्वे क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर गिवमोर मकोनी ने बताया, 'हम दो दशक में पहली बार इंग्लैंड के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने को लेकर खुश हैं. हमने मई 2025 में एक टेस्ट खेलने की सहमति दी है. इंग्लैंड जैसी आला दर्जे की टीम के खिलाफ टेस्ट मैच का अनुभव हमारे खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी के लिए बड़ी बात होगी.'

 

ये भी पढ़ें

Indian Team Asia Cup: टीम इंडिया के ऐलान में इस वजह से हो रही है देरी, यहां फंसा है पेंच, इस तारीख को होगी घोषणा!

World Cup 2023 में खेलने को तैयार इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, CSK को लग सकता है बड़ा झटका, जानें क्या है मामला?

RCB के धाकड़ खिलाड़ी का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास, 2 साल से टीम से नहीं मिला मौका, डेब्यू में मचाया था धमाल