Exclusive: BCCI ने किया डोमेस्टिक सीजन का ऐलान, 28 जून से 14 मार्च तक होंगे मुकाबले, 3 साल बाद हो रही है देवधर ट्रॉफी की वापसी, जानें पूरे शेड्यूल

Exclusive: BCCI ने किया डोमेस्टिक सीजन का ऐलान, 28 जून से 14 मार्च तक होंगे मुकाबले, 3 साल बाद हो रही है देवधर ट्रॉफी की वापसी, जानें पूरे शेड्यूल

बीसीसीआई (BCCI) ने डोमेस्टिक सीजन का ऐलान कर दिया है. दलीप ट्रॉफी के साथ इस सीजन की शुरुआत होगी. यानी की 28 जून 2023 से दलीप ट्रॉफी खेली जाएगी जबकि 14 मार्च 2024 को रणजी ट्रॉफी का नॉकआउट मुकाबला खेला जाएगा. फैंस के लिए सबसे दिलचस्प बात ये है कि कोरोना के चलते बीसीसीआई ने अपने ओरिजिनल कैलेंडर से हाथ खींच लिया था. और अब 3 साल बाद जाकर बोर्ड ने डोमेस्टिक सीजन के ओरिजिनल कैलेंडर का ऐलान किया है. इसके अलावा देवधर ट्रॉफी की भी 3 साल बाद वापसी हो रही है. बोर्ड का डोमेस्टिक सीजन कुल 10 महीने तक चलेगा.

 

10 महीने के भीतर दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, ईरानी कप, सैयद मुश्ताक अली, विजय हजारे, रणजी ट्रॉफी एलीट, रणजी ट्रॉफी प्लेट, सीके नायडू, कूचबिहार, विजय मर्चेंट, सीनियर महिला टी20 ट्रॉफी, वनडे ट्रॉफी और अन्य ट्रॉफी के मुकाबले खेले जाएंगे.

 

शेड्यूल


बता दें कि देवधर ट्रॉफी का आखिरी सीजन रांची में इंडिया ए, बी, सी के बीच साल 2019 में खेला गया था. दलीप ट्रॉफी 28 जून से 16 जुलाई के बीच खेला जाएगा. देवधर ट्रॉफी 24 जुलाई 2023 से लेकर 3 अगस्त तक चलेगा. ईरानी कप की शुरुआत 1 अक्टूबर से मॉनसून खत्म होने के बाद होगी और ये 5 अक्टूबर तक चलेगा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी और ये 6 नवंबर तक चलेगा. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से होगी जब 15 दिसंबर तक चलेगा. रणजी ट्रॉफी एलीट और प्लेट के मुकाबले 5 जनवरी 2024 को शुरू होंगे और 14 मार्च और 22 फरवरी तक चलेंगे.

 

इसके अलावा इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी और इसी को देखते हुए बीसीसीआई ने एक कंसल्टेंसी फर्म यानी की ग्रैंट थॉर्नटन को भारत के 15 क्रिकेट स्टेडियम को अपग्रेड करने की जिम्मेदारी दी है.

 

फॉर्मेट


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के हर तीन ग्रुप में 8-8 टीमें होंगी. इन टीमों को 7-7 मुकाबले खेलने होंगे. जबकि विजय हजारे ट्रॉफी के 2 ग्रुप्स में 7 टीमें होंगी. इन सभी टीमों को 6 मुकाबले खेलने होंगे. रणजी ट्रॉफी में 4 ग्रुप में 8- 8 टीमें होंगी. और हर टीम को लीग में 7 मुकाबले मिलेंगे. यहां 4 क्वार्टरफाइनल, 2 सेमीफाइल और फिर फाइनल खेला जाएगा. इसके अलावा प्लेट में कुल 6 टीमें होंगी. हर टीम के पास 5 मैच होंगी. इसमें 2 सेमीफाइनल के बाद एक फाइनल मुकाबला होगा.

 

सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में हर ग्रुप की 2 टीमें नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसमें टीमों को 1-10 के बीच रैंक किया जाएगा. 1-6 रैंक वाली टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. जबकि 7-10 रैंक वाली टीमों के बीच प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले होंगे. और 7वीं और 8वीं नंबर की टीमें क्वार्टरफाइनल खेलेंगी. ठीक ऐसा ही विजय हजारे ट्रॉफी में भी होगा.

 

रणजी ट्रॉफी की 4 एलीट ग्रुप्स की टॉप 2 टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसमें A1 Vs B2, A2 Vs B1, C1 Vs D2, D1 Vs C2 की टीमें सीधे क्वार्टरफाइनल खेलेंगी.  जबकि रणजी के प्लेट ग्रुप की टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी.

 

दलीप और देवधर ट्रॉफी


6 जोनल टीमें इसमें हिस्सा लेंगी. इसमें सेंट्रल जोन, साउथ जोन, नॉर्थ, ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ ईस्ट जोन शामिल होंगी.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: खुद के नहीं बल्कि इस क्रिकेटर के बल्ले से रिंकू ने लगाए 5 छक्के, कहा- '1 साल से कर रहा हूं इस्तेमाल और इसने परमिशन तक नहीं ली'

IPL 2023: जिस गेंदबाज को पड़े लगातार 5 छक्के, उसने दो दिन पहले ही रिंकू सिंह को बता दिया था सबसे बड़ा खिलाड़ी, चैट वायरल