सनसनीखेज खुलासा : गौतम गंभीर के साथ इस भारतीय क्रिकेटर की होने वाली थी हाथापाई, वसीम अकरम ने मामला शांत कराया

सनसनीखेज खुलासा : गौतम गंभीर के साथ इस भारतीय क्रिकेटर की होने वाली थी हाथापाई, वसीम अकरम ने मामला शांत कराया
गौतम गंभीर और मनोज तिवारी

Story Highlights:

Gautam Gambhir : गौतम गंभीर पर भड़के मनोज तिवारी

Gautam Gambhir : मनोज तिवारी का बड़ा खुलासा

Gautam Gambhir : आईपीएल के किस्से को किया याद

Gautam Gambhir and Manoj Tiwary Fight : टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में व्यस्त है. इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया और बताया कि कैसे आईपीएल के दौरान जब उनकी गंभीर से लड़ाई हुई थे तो वसीम अकरम ने कैसे आकर मामले को शांत कराया था. 

आईपीएल 2013 के दौरान मेरी गौतम गंभीर से अनबन हो गई थी. मेरा बैटिंग ऑर्डर लगातार नीचे जा रहा था. उस समय तक मेरी टीम इंडिया में भी जगह पक्की नहीं हुई थे. जो भी विदेशी टीम आती थे तो मैं उसके सामने फ्रैंडली मैच खेलता था. ऐसे ही एक मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने मैंने सबसे अधिक 129 रन बनाए और उन्होंने 105 रन बनाए थे. इसके बाद फील्डिंग के लिए जाने से पहले मैं सनस्क्रीन लगा रहा था तो वो अचानक से भड़क उठे और बोले कि जल्दी नीचे चल क्या कर रहा है तू.

मनोज तिवारी ने आईपीएल के झगड़े को याद करते हुए आगे कहा, 

गंभीर के साथ इस अनबन के बाद मैं थोड़ा उनसे अपसेट था. तभी आईपीएल 2013 के दौरान कोलकाता के मैदान में इनिंग समाप्त होने के बाद जैसे ही मैं वाशरूम गया तो वो पीछे से आकर बोलने लगे कि तेरा ये बर्ताव सही नहीं है. मैं तुझे ऐसा कर दूंगा कि कभी नहीं खिलाऊंगा. वो सीनियर थे मैं उनका सम्मान करता था. लेकिन इस बार मैं भी भड़क गया और कहा कि गौती भाई ये नहीं चलेगा. फिर वसीम अकरम आ गए और उन्होंने हम दोनों को शांत कराया नहीं तो हाथापाई तक मामला जा सकता था. 

आईपीएल में 98 मैच खेले मनोज तिवारी 


मनोज तिवारी की बात करें तो बंगाल से आने वाला ये बल्लेबाज साल 2008 से 2018 तक आईपीएल खेला. जिसमें तीन सीजन केकेआर की टीम खेलते हुए चैंपियन भी बना. साल 2013 के बाद मनोज दिल्ली कैपिटल्स में चले गए और फिर पुणे व् पंजाब किंग्स से खेलते हुए उनका आईपीएल करियर समाप्त हो गया. मनोज ने आईपीएल में 98 मैच खेले और उनके नाम 1695 रन दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें :-