चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया के चयन पर भड़के इरफ़ान पठान, कहा - संजू सैमसन और सिराज को दुख...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया के चयन पर भड़के इरफ़ान पठान, कहा - संजू सैमसन और सिराज को दुख...
संजू सैमसन और गौतम गंभीर

Story Highlights:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हो चुका है ऐलान

सिराज और संजू सैमसन को नहीं मिली जगह

इरफ़ान पठान ने उठाया सवाल

ICC Champions Trophy 2025 : पाकिस्तान और दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज अगले माह 19 फरवरी से होना है. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. जिसमें संजू सैमसन, सिराज और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली तो भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफ़ान पठान नाराज नजर आए और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद सिराज जैसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया में होना चाहिए था. लेकिन उन्हें अब दुख हो रहा होगा. एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज की जरूरत है और आप दुबई में चार स्पिनरों के साथ नहीं खेल सकते हैं. 


इरफ़ान पठान ने आगे मोहम्मद शमी की वापसी पर खुशी जताते हुए कहा, 

मोहम्मद शमी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं, यही कारण है कि एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज की हमें जरूरत है. हम शमी और टीम के लिए प्रार्थना करेंगे. शमी एक चैंपियन तेज गेंदबाज है और भारतीय क्रिकेट में टॉप-10 में शामिल है. 


20 फरवरी को टीम इंडिया खेलेगी पहला मुकाबला 


बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया में जहां यशस्वी जायसवाल को मौका मिला. वहीं सिराज को बाहर करके उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका दिया गया है. जबकि विकेटकीपर के तौरपर संजू सैमसन भी जगह नहीं बना सके और ऋषभ पंत को आगे रखा गया है. भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से होना है.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली टीम इंडिया :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा.

रोहित शर्मा 3 तो शुभमन गिल 4 पर आउट, जायसवाल का भी हाल बेहाल, जानें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद रणजी ट्रॉफी में भारतीय धुरंधरों का क्‍या हुआ

Rohit Sharma returns: रोहित शर्मा 19 गेंदों में तीन रन बनाकर आउट हुए, 10 साल बाद रणजी ट्रॉफी में फीकी रही भारतीय कप्‍तान की वापसी