एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच होने वाले महामुकाबले की तारीख सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ दो सितंबर 2023 को दोनों देशों के बीच श्रीलंका के कैंडी मैदान पर ये मैच खेला जाना है. इसी बीच पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने अपनी तुलना सूर्यकुमार यादव व एबी डिविलियर्स से किए जाने पर बड़ा बयान दे डाला है.
इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के कप्तान हैं हारिस
हारिस इन दिनों एसीसी इमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं. जिसमें दो मैचों में उन्होंने 32 की औसत से 64 रन बनाए हैं. इस दौरान हारिस ने अपनी चौतरफा बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता. जिसके चलते उनकी तुलना एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों से की जाने लगी. जिस पर हारिस ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि अभी मेरी तुलना इन दोनों दिग्गजों से किया जाना सही नहीं है. सूर्यकुमार यादव 32-33 साल के हैं. मुझे उनके पास तक पहुंचने के लिए अभी काफी काम करना है. सूर्यकुमार यादव का आपना अलग लवेल है. डिविलियर्स का अपना अलग लेवल है. उसके हिसाब से मुझे अभी काफी काम करना बाकी है. मैं अपना लेवल बनाना चाहता हूं और किसी के नाम का इस्तेमाल करके फेमस नहीं होना चाहता हूं.
9 टी20 खेल चुके हैं हारिस
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में 22 साल के हारिस ने अपनी बल्लेबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया था. इन दिनों वह पाकिस्तान की इमर्जिंग एशिया कप में भाग लेने वाली टीम के कप्तान भी हैं. पाकिस्तान के लिए हारिस अभी तक पांच वनडे मैचों में 27 रन जबकि 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 126 रन बना चुके हैं. हारिस की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने इमर्जिंग एशिया कप के दोनों मैचों में जीत हासिल की है. जिसमें यूएई के खिलाफ पिछले मैच में 55 रनों की पारी खेलकर पाकिस्तान को मैच भी जिताया था. अब हारिस अपनी कप्तानी से पाकिस्तान को इमर्जिंग एशिया कप की ट्रॉफी भी जिताना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-