'मैं भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहता हूं', क्या शुभमन गिल को रिप्लेस करना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल

'मैं भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहता हूं', क्या शुभमन गिल को रिप्लेस करना चाहते हैं यशस्वी जायसवाल
जीत के बाद जायसवाल का रिएक्शन

Story Highlights:

यशस्वी जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है

जायसवाल ने कहा कि मैं टीम इंडिया का कप्तान बनना चाहता हूं

'ये तो पागल है', अभिषेक नायर का रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

फिटनेस और फोकस

राज शमामी के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए जायसवाल ने कहा कि, वो फिटनेस पर काफी ज्यादा फोकस कर रहे हैं. क्योंकि वो भविष्य में लीडर बनना चाहते हैं. जायसवाल ने बताया कि, मैं काफी ज्यादा फिटनेस पर ध्यान दे रहा हूं. मैं अपने शरीर को और ज्यादा जान रहा हूं. मैं फिट रहना चाहता हूं और अपनी स्किल्स पर काम करना चाहता हूं.

बता दें कि पिछले कुछ सालों में जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. ऐसे में वो भविष्य में ऐसे खिलाड़ी बनना चाहते हैं कि जो दूसरे खिलाड़ियों को भी गाइड कर सकें. जायसवाल ने कहा कि, हर दिन मुझे खुद पर काम करना होता है और एक लीडर के तौर पर उभरना होता है. एक दिन मैं कप्तान बनना चाहता हूं.

युवा खिलाड़ियों का किया जा रहा है सपोर्ट

बता दें कि टीम मैनेजमेंट यहां लगातार युवा खिलाड़ियों का सपोर्ट कर रही है और उनपर फोकस कर रही है. सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल को अब वनडे कप्तान बना दिया है और उन्होंने रोहित शर्मा को रिप्लेस किया. गिल ने कई युवा खिलाड़ियों को प्रेरित किया है जिसमें जायसवाल भी शामिल हैं. जायसवाल समय के साथ और उभर रहे हैं और तगड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बैटर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद है.