भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill ODI Rankings) जबरदस्त खेल के दम पर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में चौथे पायदान पर पहुंच गए. यह उनके अभी तक के करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है. शुभमन गिल को बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है. वे अभी इस फॉर्मेट में भारत के सर्वोच्च रैंक वाले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली भी टॉप-10 में शामिल हैं. कोहली को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह सातवें नंबर पर आ गए हैं. रोहित आठवें नंबर पर बने हुए हैं. टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूद हैं.
बल्लेबाजों की रैंकिंग में साउथ अफ्रीका के एडन मार्करम को तगड़ा फायदा हुआ है. वे 13 स्थान उछलकर अब 41वीं पॉजीशन पर हैं. साथ ही ऑलराउंडर्स की लिस्ट में 16 स्थान ऊपर 32वें नंबर पर हैं. वे पहली बार रैंकिंग में इतना ऊपर आए हैं. बाकी खिलाड़ियों में न्यूजीलैंड के हेनरी निकल्स दो स्थान ऊपर आ गए हैं और अब बल्लेबाजों में 68वें नंबर पर हैं. उनके साथी विल यंग 60 पायदान ऊपर आकर 143वीं रैंकिंग पर पहुंच गए.
बॉलर्स में सिराज भारतीयों में नंबर वन
टी20 में सूर्या सबसे ऊपर
टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग को देखा जाए तो सूर्यकुमार यादव सबसे ऊपर बने हुए हैं. वे काफी समय से इस फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं. हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दूसरी रैंक पर हैं. बांग्लादेश के लिटन दास एक स्थान ऊपर आकर 21वीं पॉजीशन पर हैं. वे करियर में पहली बार इतना ऊपर आए हैं. न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल भी 26वें से 21वें नंबर पर आ गए. वे भी पहली बार इतना ऊपर पहुंचे हैं. बॉलर्स में श्रीलंका के महीष तीक्षणा तीन पायदान के फायदे के साथ 10वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें
IPL 2023: गुवाहाटी में पहली बार होने जा रहा है कोई IPL मुकाबला, ये 5 चीजें इस बनाएंगी और ज्यादा स्पेशल
IPL 2023: रोहित के सिंगल लेते ही सिराज से बोले विराट कोहली, 'हेलमेट पर मार उसके', फैंस हुए नाराज, VIDEO
IPL 2023: दिल्ली- गुजरात मुकाबले में फैन ने की ऐसी हरकत, चीयरलीडर्स को छोड़ शख्स को देखने लगा पूरा स्टेडियम, VIDEO