कैरेबियाई बल्‍लेबाज का कहर, 35 गेंदों में 65 रन ठोक वॉरियर्स को दिलाई नाइट राइडर्स पर जीत, IPL 2025 ऑक्‍शन में टूट था दिल

कैरेबियाई बल्‍लेबाज का कहर, 35 गेंदों में 65 रन ठोक वॉरियर्स को दिलाई नाइट राइडर्स पर जीत, IPL 2025 ऑक्‍शन में टूट था दिल
जॉनसन चार्ल्स

Story Highlights:

शारजाह वॉरियर्स की चार विकेट से रोमांचक जीत.

अबू धाबी नाइट राइडर्स को हराकर तीसरे स्‍थान पर पहुंची वॉरियर्स

जॉनसन चार्ल्स ने लगाई इस सीजन की तीसरी फिफ्टी.

कैरेबियाई बल्‍लेबाज  जॉनसन चार्ल्स ने 35 गेंदों में 65 रन की तूफानी पारी खेलकर इंटरनेशनल लीग टी20 के 25वें मुकाबले में शारजाह वॉरियर्स को अबू धाबी नाइट राइडर्स पर चार विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. वॉरियर्स की 9 मैचों में ये चौथी जीत है और वो 8 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में तीसरे स्‍थान पर आ गई है. जबकि नाइट राइडर्स की 8 मैचों में ये 5वीं हार है और वह 6 अंकों के साथ छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट में 5वें स्‍थान पर है.

आईपीएल ऑक्‍शन में नहीं मिला था कोई खरीददार

लीग के इस सीजन में चार्ल्‍स की ये तीसरी और लगातार ये दूसरी फिफ्टी है. आईपीएल 2025  ऑक्‍शन में दिल टूटने के बाद वो लीग में बल्‍ले से कहर बरपा रहे हैं.इस लीग में 9 मैचों में उनके 291 रन हो गए हैं.  दरअसल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन में चार्ल्‍स  को कोई खरीददार नहीं मिला था. विकेटकीपर बल्‍लेबाज चार्ल्‍स 75 लाख रुपये की बेस प्राइस के साथ ऑक्‍शन में उतरे थे, मगर किसी भी फ्रेंचाइज ने उनमें दिलचस्‍पी नहीं दिखाई और वो अनसोल्‍ड रहे थे. आईपीएल 2023 में वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्‍सा थे. उन्‍हें लिटन दास के रिप्‍लेसमेंट के तौर पर 50 लाख रुपये में नाइट राइडर्स में शामिल किया गया था, मगर उन्‍हें डेब्‍यू का मौका नहीं मिल पाया था.

ये भी पढ़ें: 

बड़ी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले वर्ल्‍ड कप हीरो ने लिया संन्‍यास, 37 की उम्र में अचानक इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चौंकाया