India-Pakistan के बीच कब शुरू होगी बाइलेटरल सीरीज? खेल मंत्री ने दिया जवाब

India-Pakistan के बीच कब शुरू होगी बाइलेटरल सीरीज? खेल मंत्री ने दिया जवाब

Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान की टीम आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही टकराती हैदोनों टीमों के बीच लंबे समय से बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गईभारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्‍तान तक जाने से मना कर दिया था

भारत और पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप 2023 में दो बार आमने-सामने हुई. अब वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमें टकराएगी. वर्ल्‍ड कप के लिए पाकिस्‍तान की टीम भारत का दौरा करेगी. एशिया कप के दौरान बीसीसीआई प्रेसीडेंट रोजर बिन्‍नी और राजीव शुक्‍ला पाकिस्‍तान गए थे. जिसके बाद पाकिस्‍तान की उम्‍मीद जग गई थी कि आने वाले समय में भारत और पाकिस्‍तान के बीच बाइलेटरल सीरीज भी हो सकती है. अब खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि दोनों टीमों के बीच बाइलेटरल सीरीज किस स्थिति में खेली जा सकती है.

 

एएनआई के अनुसार अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब तक सरहद पार से आतंकवाद बंद नहीं होगा, तब तक भारतीय टीम पाकिस्‍तान के साथ कोई बाइलेटरल सीरीज नहीं खेलेगी. उन्‍होंने कहा कि बीसीसीआई ने बहुत पहले ही फैसला ले लिया था कि टीम तब तक पाकिस्‍तान के साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगी, जब तक वो आतंकवाद, बॉर्डर पार से अटैक और घुसपैठ बंद नहीं कर देता. ठाकुर ने कहा कि भारतीय फैंस भी यही चाहते हैं.

 

पाकिस्‍तान ने की काफी कोशिश

 

पाकिस्‍तान पिछले काफी समय से भारत के साथ क्रिकेट संबंध सुधारने की कोशिश कर रहा, मगर बोर्ड अपने फैसले पर टिका हुआ है. भारत ने हर बार सख्‍त रवैया अपनाया और साफ-साफ कहा कि जब तक आतंकवाद पर वो लगाम नहीं लगाएगा, तब तक भारत उसके साथ कोई सीरीज नहीं खेलेगा.

 

 

 

पाकिस्‍तान जाने से कर दिया मना

 

भारत और पाकिस्‍तान की टीम अब आईसीसी इवेंट और एशिया कप में ही टकराती है. भारत ने तो एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्‍तान जाने से भी साफ मना कर दिया था, जिसके बाद पाकिस्‍तान के साथ-साथ श्रीलंका को संयुक्‍त मेजबान बनाया गया. फाइनल सहित भारत के सभी मुकाबलों को श्रीलंका में  शेड्यूल किया गया.

 

ये भी पढ़ें:- 

 

भारत के खिलाफ Asia Cup Final से पहले श्रीलंका को झटका, 5 मैचों में 8 विकेट लेने वाला गेंदबाज बाहर

एशिया कप से बाहर होने पर बाबर आजम पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर भड़के, जमकर गुस्सा निकाला, कोचिंग स्टाफ ने कराया शांत!

SA vs AUS मैच में टूटा भारत का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुआ साउथ अफ्रीका का नाम